शहर से लगे जंगल में आधा दर्जन मवेशियों की संदेहास्पद मौत,वन विभाग लगा जांच में

अम्बिकापुर – सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना क्षेत्र के चेंद्रा जंगल में आधा दर्जन बकरियां और एक मवेशी के मौत से वहाँ के लोग दहशत में है। वही ग्रामीणों की शिकायतों पर थाने ने चुपी साधा हुआ है। रघुनाथपुर पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम चेन्द्र के जंगल में 6 बकरियों सहित एक बैल का शव वन विभाग ने बरामद किया है। यह पहला मौका नहीं है जब चेंद्रा के जंगल में पशुओं की मौत हुई हो। इसके पहले भी सड़ा हुआ चारा खाने की वजह से कई पशुओं की मौत में हो चुकी है। मवेशी मालिकों का आरोप है कि एक पशु चारा के संचालक द्वारा सड़ा हुआ चारा बोरी में भरकर जंगल में फेंक दिया गया था,जिसे खा कर मवेशियों की मौत हो रही है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि चेन्द्रा के जंगल में जिन 6 बकरियों और बैल का शव वन विभाग ने बरमाद किया उनकी भी मौत सड़ा हुआ चारा खाने से हुई है।

पीड़ित ग्रामीणों का आरोप है कि अमन एग्रो सीड्स के संचालक द्वारा सड़ा हुआ चारा बोरी में भरकर जंगल में फेंक दिया जाता है। जिसका बड़े पैमाने पर नुकसान ग्रामीणों को उठाना पड़ रहा है और पशुओं की आए दिन मौत हो रही है।

जबकि अमन एग्रो सीड्स के संचालक का कहना है कि किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा उनके फैक्ट्री के नाम की

बोरी का इस्तेमाल कर 6 महीने पूर्व सड़े हुए चारे को जंगल में फेंका गया था। ग्रामीणों के आरोप को अमन एग्रो सीड्स के संचालक ने झूठा बताया है।वहीं इस घटना की सूचना पर तस्दीक करने पहुंचे वन विभाग के डिप्टी रेंजर ने कहां की जिसने भी जंगल में सड़ा हुआ चारा फेंका है उसकी पतासाजी की जा रही है। ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग की टीम पंचनामा बनाकर आरोपी के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कह रही है।।

Related Articles

Back to top button