जल भराव ना हों इसके लिए हर जरूरी उपाय करें….फ्लेक्स,बैनर अवैध होर्डिंग को हटाने महाअभियान चलाएं-कमिश्नर….. निगम कमिश्नर अमित कुमार ने सभी जोन कमिश्नर,अधिकारियों की बैठक लेकर युद्धस्तर पर कार्य करने के दिए निर्देश…कश्यप कालोनी नाला को 20 जून तक पूरा करने का अल्टीमेटम….

बिलासपुर-जोन कमिश्नर और अधिकारियों की गुरुवार को बैठक लेकर निगम कमिश्नर अमित कुमार ने दो टूक शब्दों में चेताया की बारिश में जल भराव ना हों और शहर अवैध होर्डिंग,फ्लेक्स बैनर मुक्त हो इसके लिए युद्धस्तर पर जुट जाएं। इसके लिए निगम कमिश्नर ने सभी छोटे बड़े नाले-नालियां साफ हों,संभावित जल भराव वाले क्षेत्रों में बारिश होते ही पानी निकासी में तत्काल जुटें,नालियों में कचरा फेंककर जाम करने वाले और मोहल्लों में पानी निकासी को अन्य किसी तरीकें से जाम करने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।इसके अलावा बैठक में निगम कमिश्नर श्री कुमार ने शहर में चल रहे अवैध होर्डिंग के खिलाफ कार्रवाई और तेज करने तथा सड़क किनारें,चौक चौराहों पर लगे अवैध रुप से फ्लेक्स,बैनर को हटाने महाअभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। दुकानदारों द्वारा दुकान के ऊपर और बाहर अवैध और असुरक्षित तरीके से लगाए गए बोर्ड और बैनर को भी हटाने के निर्देश दिए हैं।

विकास भवन के दृष्टी सभाकक्ष में आज निगम कमिश्नर अमित कुमार ने सभी जोन कमिश्नर,सफाई विभाग,राजस्व औ आला अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान कमिश्नर श्री कुमार ने सफाई विभाग और जोन को निर्देशित किया की नाली सफाई के लिए सफाई गैंग की ड्यूटी दो शिफ्ट में लगाई जाए। एक टीम सुबह और और एक टीम शाम को सफाई करें ताकि दोनों ही समय में बारिश होने पर तत्काल सफाई अभियान में जुटा जा सकें। इसके अलावा सभी जोन कमिश्नरों को पानी निकासी के सभी उपकरणों को दुरुस्त कर इमरजेंसी मोड में रखने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही निगम कमिश्नर ने सफाई विभाग और सभी जोन से पिछले साल जहां जहां जल भराव हुआ था,वहां जल भराव से बचाव के क्या क्या उपाय किए गए हैं इसका रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। साथ ही अब तक कितने नालियों की सफाई की जा चुकी हैं इसकी भी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। इसके अलावा अवैध होर्डिंग और उस पर कार्रवाई की पूरी रिपोर्ट भी जमा करने के निर्देश दिए निगम कमिश्नर ने दिए। निर्माणाधीन नाले-नालियों को शीघ्र पूरा करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

कश्यप कालोनी नाला 20 जून तक पूरा करें

निगम कमिश्नर ने आज निर्माणाधीन कश्यप कालोनी नाला का निरीक्षण कर हर हाल में 20 जून तक पूरा करने के निर्देश अधिकारियों एवं ठेकेदार को दिए। ज्ञात हैं पुराना बस स्टैंड से ज्वाली नाला तक नगर निगम द्वारा 15 फीट बड़े नाले का निर्माण किया जा रहा हैं,757 मीटर लंबे नाले में 71 मीटर नाले का निर्माण शेष हैं,जिसे तेज गति से पूरा करते हुए 20 जून तक पूरा करने के निर्देश दिए है। कश्यप कालोनी के पुराने 6 फीट नाले को 15 चौड़ा कर नया बनाया जा रहा हैं। जिसके पूरा होने के बाद पुराना बस स्टैंड,तालापारा,भारतीय नगर,श्रीकांत वर्मा मार्ग समेत अन्य इलाकों को बारिश में राहत मिलेगी,नाला बन जाने से इन क्षेत्रों में जल भराव की समस्या से निजात मिलेगी।

नाली पर मलबा डालने वाले डाक्टर समेत अन्य के खिलाफ 20 हजार का जुर्माना
निर्माणाधीन मकान का पूरा मलबा नाली में डंप कर जाम करने वाले डाक्टर के खिलाफ नगर निगम ने 10 हजार का जुर्माना किया हैं। जोन क्रंमांक 4 अंतर्गत विनोबा नगर में डाक्टर आरपी मिश्रा द्वारा भवन निर्माण कराया जा रहा हैं जिसके कंस्ट्रक्शन मटेरियल को नाली में डंप किया जा रहा था। मामले की जानकारी होने पर नगर निगम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए डाक्टर के खिलाफ 10 हजार का जुर्माना किया गया है।

वहीं जोन क्रंमांक 4 अंतर्गत ही मगरपारा मार्ग में रोड पर नजर अली और नरेश मेहरचंदानी द्वारा सड़क पर मलबा डंप किया गया था,जिससे मार्ग और नाली दोनों अवरुद्ध हो रहा था उनके खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए पांच हजार का जुर्माना किया गया हैं। मगरपारा रोड में ही डाक्टर ललित माखीजा के निर्माणाधीन भवन का भी मलबा नाली में डाला जा रहा था जिस पर कार्रवाई करते हुए पांच हजार का जुर्माना किया गया है। सड़क और नाली पर मलबा डंप करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई के निर्देश निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार ने दिए हैं,जिसके तहत आगे भी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button