गौमांस का धंधा करने वालों को तारबाहर पुलिस ने किया गिरफ्तार.. हिंदू संगठन के लोगों की शिकायत पर कार्रवाई

देश और सनातन धर्म में गाय को पवित्र माना जाता है.. और छत्तीसगढ़ में गौमांस की विक्रय पर कड़े प्रतिबंध लगे हुए है.. लेकिन छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में गौमांस की चोरी छिपे बिक्री करने वाले तीन लोगों को तारबाहर पुलिस ने हिरासत में लिया है.. पकड़े गए आरोपियों में महिला भी शामिल है.. दरअसल तारबहार थाने की पुलिस को हिंदू संगठन के लोगों द्वारा सूचना मिली की तारबाहर गुरु घासी दास मंदिर चौक के पास में दो पुरुषों और एक महिला द्वारा गौ मांस का चोरी छुपे विक्रय किया जा रहा है.. इसके अलावा उनके द्वारा गौ मांस को पकाकर और छिपा कर रखा गया है.. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर छापे मार कार्रवाई की जिसमें बड़ी मात्रा में गौ मांस और पका हुआ मांस पुलिस के हाथ लगा जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को थाने ले आया।।

वही इस मामले में थाना तारबाहर के थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया कि प्रथमेश वाल्टर और शकुंतला वाल्टर दोनो पति पत्नी है और ये लोग बैतलपुर से गाय का मांस वहाँ से लाना बता रहे है।। दो के खिलाफ मामला कायम कर गौ मांस बिक्री धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और अन्य धाराओं के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है।।

Related Articles

Back to top button