तहसीलदार की कोरोना से हुई मौत

गरियाबंद में पदस्थ तहसीलदार करिश्मा दुबे की कोरोना से मौत हो गई।करिश्मा गरियाबंद जिला पंचायत में सीईओ के पद पर पदस्थ आईएएस चंद्रकांत वर्मा की पत्नी थीं।

करिश्मा इस समय गर्भवती थी,उनके साथ उनके अजन्मे बच्चें का जीवन भी खत्म हो गया।कोरोना पीड़ित होने के बाद काफी दिनों तक करिश्मा जीवन से सँघर्ष करते हुए वेंटिलेटर पर थी।कृषक परिवार में पैदा हुई करिश्मा दुबे ने प्रसाशनिक अफसर बनने का सपना संजोए 2013 बेच की नायब तहसीलदार बनी थीं।जल्द ही डिप्टी कलेक्टर पद पर प्रमोशन के लिए उनकी dpc होने वाली थीं।

3 माह पहले ही जगदलपुर से स्थानांतरित हो कर करिश्मा ने गरियाबंद में प्रभार सम्हाला था।करीब 25 दिन पहले पति पत्नी दोनों कोरोना पाजिटिव पाए गए थे,उनके पति चंद्रकांत वर्मा तो जल्दी ही स्वस्थ्य हो गए,पर करिश्मा की स्थिति बिगड़ने पर उन्हें 6 मई को एम्स में भर्ती करवाया गया था।जहां वे कोरोना नेगेटीव होने के एक सप्ताह बाद फिर से पाजिटिव आ गई और उनका आक्सीजन लेवल और बीपी काफी लो चला गया था।उनकी जान बचाने के लिए डॉक्टरों ने उनका एबॉर्शन भी किया था।उनका एक बेटा शिवाय भी हैं जो फरवरी में ही दो साल का हुआ था।उनके बेहतर ईलाज के लिए उन्हें एयर लिफ्ट करने की तैयारी भी थी,पर स्थिति सामान्य नही होंने से नही किया जा सका।आज रायपुर के निलजा में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button