
खनिजों के अवैध परिवहन करते दो हाइवा सहित दस ट्रैक्टर जप्त…..
बिलासपुर–कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला बिलासपुर में खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में बीते दिनों तीन दिन तक खनिज अमला द्वारा मंगला, निरतु, घुटकू, गनियारी,सरकंडा, सीपत एवं अन्य क्षेत्रों में खनिज परिवहन कर रहे वाहनों की लगातार जांच की गई तथा बिना वैध अभिवहन पास के खनिज रेत, मुरुम व मिट्टी का अवैध परिवहन करते पाये जाने पर 12 मामलो पर कार्यवाही करते हुए मंगला पाटबाबा व धुरिपारा क्षेत्र से 05 ट्रेक्टर, तुरकाडीह क्षेत्र से 01 ट्रैक्टर, निरतु क्षेत्र से 01 ट्रेक्टर, सरकंडा क्षेत्र से 01 ट्रेक्टर व सीपत क्षेत्र से 02 ट्रैक्टर कुल 10 ट्रैक्टर खनिज रेत का परिवहन करते एंव 01 हाइवा रहँगी क्षेत्र से खनिज मुरुम का परिवहन करते व 01 हाइवा घुटकू क्षेत्र से खनिज मिट्टी का बिना वैध अभिवाहन पास के परिवहन करते वाहनों को जप्त कर थाना सकरी, कोनी, सरकंडा एंव सीपत में सुरक्षार्थ रखा गया है। खनिजों के अवैध उत्खनन/परिवहन/भण्डारण पर खनिज विभाग, राजस्व एवं पुलिस विभाग द्वारा कार्यवाही जारी है। वन विभाग के द्वारा भी वन क्षेत्र अंतर्गत अवैध खनिज उत्खनन/परिवहन के मामलों में नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।