बदमाशों का आतंक – अंडा ठेला संचालक पर चाकू तानकर मारपीट…. ठेला भी किया बर्बाद….

बिलासपुर–शहर में असामाजिक तत्वों का खौफ लगातार बढ़ता जा रहा है। ताज़ा घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के रामसेतु पुल के पास हुई, जहां अंडा ठेला लगाने वाले एक गरीब युवक को देर रात बाइक सवार बदमाशों के झुंड ने बुरी तरह पीट दिया। बताया जा रहा है कि करीब 10 से 12 की संख्या में बदमाश अचानक वहां पहुंचे और बिना किसी वजह विवाद छेड़ दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पहले तो आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए ठेला संचालक को धमकाया और फिर देखते ही देखते बटन चाकू निकालकर उस पर तान दिया। युवक को जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाशों ने बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी। इस दौरान ठेले में रखे अंडों को भी उठाकर सड़क पर फेंक दिया गया और ठेले को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद लोग भयभीत होकर दूर से ही यह सब देखते रहे। कई लोग तो दहशत में अपने घरों में छिप गए।

घटना के बाद हमलावर बदमाश रामसेतु पुल से लगे नदी किनारे के रास्ते से फरार हो गए, जिससे उन्हें पकड़ना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण हो गया है। सूचना मिलने पर सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से बयान दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है और इलाके में संदिग्ध युवकों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि रामसेतु पुल क्षेत्र लंबे समय से बदमाशों का अड्डा बनता जा रहा है। आए दिन इस इलाके में विवाद, मारपीट और उपद्रव की घटनाएं सामने आती रहती हैं। उनका आरोप है कि पुलिस की ढीली गश्त और लापरवाही की वजह से असामाजिक तत्वों के हौसले बुलंद हो गए हैं।

लोगों ने पुलिस प्रशासन से अपील की है कि इलाके में लगातार गश्त बढ़ाई जाए, बदमाशों पर सख्त कार्रवाई की जाए और पीड़ित गरीब ठेला संचालक को न्याय दिलाया जाए। नागरिकों का कहना है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो इस तरह की घटनाएं आम होती चली जाएंगी और आम आदमी का सड़कों पर सुरक्षित रहना मुश्किल हो जाएगा।

Related Articles

Back to top button