चोरों का आतंक….सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक रात में कई दुकानों में घुसे चोर….दो दुकान से लाखो की रकम पार…. नए थानेदार के लिए चुनौती

बिलासपुर–बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में इन दिनों चोरी थमने का नाम नहीं ले रही है।आए दिन थाना क्षेत्र के अलग अलग इलाके में चोरी वारदात घटित हो रही है।इस क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोर रिहायशी इलाके के घर हो या मुख्य मार्ग में स्थित दुकान बेखौफ होकर चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे है।लगातार चोरी की घटना से क्षेत्र में पुलिसिंग को लेकर कई सवालिया निशान लग रहे है।चोरों के हौसले के आगे पुलिस की पेट्रोलिंग और गश्त करने वाली टीम को भनक तक नहीं लग रही और उनके क्षेत्र में चोर अपना आतंक मचा कर हर एक दिन के आड़ में चोरी की घटना को अंजाम देकर निकल जा रहे है।इन चोरियो के सामने आने के बाद पुलिस के दावे की पोल खुलकर सामने आ रही है।एक सप्ताह के भीतर पांच से छै जगहों पर चोरी की वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।वही पुलिस भी अभी तक इन चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही है।

बिलासपुर पुलिस विभाग ने अभी हाल में कई थानों के थाना प्रभारियों की नए सिरे से फेरबदल कर इधर से उधर कर उनको शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के थाने में तैनात किया गया।इसी फेरबदल में थाना सिटी कोतवाली के थाना प्रभारी प्रदीप आर्य को सिविल लाइन थाने की जिम्मेदारी देते हुए पदस्थ किया। लेकिन साहब के आते ही चोरों ने इस क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देने से नही चूक रहे है।अब नव पदस्थ थाना प्रभारी प्रदीप आर्य के लिए चोर और इनके क्षेत्र में हुई चोरी एक चुनौती बनकर सामने आ रही है।

अभी तक इस क्षेत्र में जितनी भी चोरियो हुई है।उसमे चोर कोई सुराग नहीं छोड़ रहे है।बहुत सफाई से अपने काम को अंजाम देकर निकल जा रहे है।बिलासपुर के सिविल लाइन थाने से कुछ ही दूरी में देर रात चोरों ने जमकर उत्पात मचाए।जहा पर चोरों ने एक नही तीन से चार दुकानों में घुस कर चोरी की घटना को अंजाम दिए।आपको बताते चले की अभी हाल में ही सिविल लाइन क्षेत्र में चोरी की चार से पांच घटना सामने आ गई।जिसमे अभी तक पुलिस को चोरो का कोई सुराग नहीं मिला है।

सिविल लाइन थाने से कुछ ही दूरी पर मेंन रोड स्थित वर्ल्ड आफ टाइटन और कमलेश ट्रेडर्स में शुक्रवार की रात बड़ी चोरी होने की जानकारी मिली है पता चला है कि इन दोनों ही दुकानों से कुल 11 लाख रुपए से अधिक की रकम चोरों ने पार कर दी है। जैसे की जानकारी मिली है दोनों ही दुकानों में चोर ऊपर छत से भीतर घुसे और गल्ले में रखी लाखों रुपए की नगद रकम लेकर पार हो गए।

सूत्रों के अनुसार वर्ल्ड ऑफ टाइटन से गल्ले में रखे
8 लाख रुपए से अधिक नगद रकम चोरों ने पार कर दी। इसी तरह कमलेश ट्रेडर्स में भी गल्ले में रखे तीन लाख रुपए से अधिक रकम पार कर दी।

बहरहाल, मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है साथ ही सिविल लाइन नव पदस्थ थाना निरीक्षक के आने के बाद यह चौथी चोरी हुई है उसके साथ ही पुलिस विभाग की कार्यशैली को लेकर कई सवालिया निशान लग रहा है।

कब और कहा कहा कहा हुई चोरिया……

सबसे पहले चोरों ने सिविल लाइन थाना क्षेत्र के श्री 1–राम कपड़ा मार्केट के अंदर पर्दा वाला दुकान को निशाना बनाया।जहा पर चोरों ने दुकान में देर रात घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने घटना को 18 अगस्त और 19 अगस्त की दरमियानी रात को यहां पर घुस कर गल्ले में रखे एक लाख पंद्रह हजार रुपए की चोरी कर घटना अंजाम दिया।जिसके बाद इसी मार्केट की तीन और अन्य दुकानों को भी निशाना बनाया और नरेश फैशन, संस्कृति रेडिमेड,श्रीराम क्लाथ स्टोर में धावा बोल कर गल्ले में रखे नगदी रकम को पार कर दिए इस तरह इस मार्केट में चार दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम दिए जिसमे कुल डेढ़ लाख के लगभग की रकम की चोरी की वारदात सामने आई।

2–जिससे बाद इन चोरों ने एक दिन बाद 20 अगस्त को फिर से मंगला शराब भट्टी को अपना निशाना बनाया और वहा पर सेंध मारी कर करीब तीन लाख साठ हजार रुपए की नगद रकम चोरी कर ले गए।

3–इन दो स्थानों के बाद चोरों ने 23 अगस्त को उसलापुर के पहले पाटीदार भवन के पास स्थित एक रिहायशी मकान को निशाना बनाया और घर में घुसकर सोने चांदी के जेवरात के साथ साथ ढाई लाख रुपए नगद रकम में हाथ साफ करते हुए लाखो रूपए की चोरी की घटना को अंजाम दिए।

4–लगातर हो रही चोरियो सामने आने के बाद फिर इन चोरों ने 25 अगस्त की रात में थाने से कुछ ही दूरी में स्थित मुख्य मार्ग की दुकानों में धावा बोलकर कर एक साथ चार से पांच दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखो रुपए गल्ले से चोरी कर ले गए।

वही लगातार चोरियो की घटना के सामने आने के बाद थाना प्रभारी प्रदीप आर्य ने बताया सूचना मिलते ही मौके पर जाकर तस्दीक की जा रही है।वही इस घटना को अंजाम देने वाले चोरों की पतासाजी के लिए टीम लगी हुई।इसके पहले भी जो चोरिया हुई उनका भी पता लगाया जा रहा है।और जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़ लिया जायेगा।

Related Articles

Back to top button