प्रवीण यादव और रवि रोशन की घातक गेंदबाजी की बदौलत भिलाई स्टील प्लांट को हराकर बिलासपुर पहुंचा फाइनल में ……..मेंस सीनियर एलिट ग्रुप T20 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता 2025…..

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित मेंस सीनियर एलिट ग्रुप T20 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।जिसका सेमीफाइनल मैच बिलासपुर और बीएसपी के मध्य रायपुर के आरडीसीए मैदान में खेला गए।बिलासपुर के कप्तान मयंक यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और बीएसपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवर में 139 रन बनाकर आउट हो गई।जिसमें कप्तान संगीत सोनी ने 28 गेंदों में 41 रन बनाए और वैभव साहू ने 28 रन और प्रथम जाचक ने 22 रनों का योगदान दिया।

बिलासपुर की ओर से घातक गेंदबाजी करते हुए प्रवीण कुमार यादव ने हुए 3.5 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए और रवि रोशन सिंह ने 12 रन देकर 3 विकेट और मोहित रावत ने दो विकेट प्राप्त किए।इसके पश्चात बिलासपुर ने 140 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.2 ओवर में 143 रन बना लिए।

एक समय बिलासपुर के 53 रन पर 3 विकेट गिर गए थे फिर इरफान और पवन के मध्य चौथे विकेट के लिए 59 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई ।बिलासपुर की ओर से बल्लेबाजी करते हुए पवन परनाते ने नाबाद 39 गेंदों में 41 रन बनाए, मोहम्मद इरफान ने 33 रन और अभिजीत ताह ने 25 रनों का योगदान दिया।बीएसपी की ओर से गेंदबाजी करते हुए ऐश्वर्य मार्य ने 3 विकेट प्राप्त किए और देव आदित्य सिंह को एक विकेट प्राप्त हुए।इस तरह बिलासपुर ने भिलाई स्टील प्लांट को 6 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई।

Related Articles

Back to top button