चाकू से वार कर युवक की हत्त्या करने वाला आरोपी ग्रिफ्तार

बिलासपुर-बिलासपुर में चाकू मारकर युवक के हत्या का मामला सामने आया है। घर के सामने नशा करने से मना करने पर युवक ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना के बाद घेराबंदी कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

मृतक-

दरअसल, घटना सरकंडा थाना क्षेत्र के अशोकनगर मुरूम खदान की है। जहां पेशे से ड्राइवर 37 वर्षीय बल्ला मानिकपुरी अपने घर में थे। इसी दौरान मोहल्ले में रहने वाला युवक बब्बू उनके घर के सामने नशा कर रहा था। बल्ला मानिकपुरी ने बब्बू को अपने घर के सामने नशा करने से मना किया। जिस पर बब्बू भड़क गया और बल्ला से विवाद करने लगा। इस बीच जैसे ही बल्ला घर से बाहर निकले अचानक बब्बू ने बल्ला के सीने में चाकू से हमला कर दिया। बताया जा रहा है इस दौरान आरोपी युवक ने चाकू से बल्ला पर कई वार किए। आनन-फानन में आसपास के लोग घायल बल्ला को अस्पताल लेकर गए लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

आरोपी

घटना की सूचना सरकंडा पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी बब्बू साहू को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। आरोपी नशे का भी आदी बताया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button