नाबालिक लड़की के अपहरण का आरोपी हुआ गिरिफ्तार,सकुशल नाबालिक लड़की को पुलिस ने किया बरामद
बिलासपुर–बिलासपुर की चकरभाठा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए।अपहरण हुई एक नाबालिक लड़की को सकुशल बरामद कर अपहरणकर्ता आरोपी को गिरिफ्तार करने में सफलता पाई है।चकरभाठा थाना से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी दिनांक-16.11.2022 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी नाबालिक लडकी उम्र 17 वर्ष को भावेश डुसिया बहला फुसलाकर भगाकर अपहरण कर ले गया है।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना चकरभाठा मे अपराध क्रमांक 405/2022 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए उ.म.नि. एवं व.पु.अ. पारुल माथुर द्वारा प्रकरण का शीघ्र निराकरण करने हेतु आदेशित किया गया था। जिसके परिपालन में अ.पु.अ. शहर, श्री राजेन्द्र कुमार जायसवाल एवं न.पु.अ. चकरभाठा, गरिमा द्विवेदी के मार्गदर्शन तथा निरीक्षक थाना प्रभारी चकरभाठा भारती मरकाम के कुशल नेतृत्व में थाना स्तर में टीम बनाकर विवेचक उप निरीक्षक जे0एस0ठाकुर के नेतृत्व मे अपहृता बालिका की लगातार संभावित क्षेत्रों में दबिश देकर पता तलाश की जा रही थी।जो इस दौरान पतासाजी दिनांक 18.11.2022 को किशोरी को आरोपी भावेश डुसिया पिता टीकमदास डुसिया उम्र 21 साल निवासी ग्रीन सिटी सत्यम हाउस थाना माडोताल जिला जबलपुर मध्यप्रदेश के घर से बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया। किशोरी का महिला अधिकारी से कथन लेखबद्ध कराया गया।जो अपने कथन में आरोपी भावेश डुसिया द्वारा अपह्रत नाबालिक बालिका को शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर भगाकर अपहरणकर चकरभाठा कैम्प से अपने घर जबलपुर मध्यप्रदेश ले जाने से धारा 366 भादवि ,8 पॉक्सो जोडी गई, आरोपी भावेश डुसिया के विरुद्ध धारा-363,366 भादवि, 8 पॉक्सो एक्ट के तहत विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी को दिनांक 20.11.2022 को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है ।
विशेष योगदान:-निरीक्षक भारती मरकाम, उप निरीक्षक जे0एस0ठाकुर, प्र आर 675 प्रवीण कुमार पाण्डेय , म.आर शुभद्रा चंद्रा, आर. कृष्णा कौशिक।