पेट्रोल पंप के लॉकर का ताला तोड़कर 4 लाख रुपए की चोरी करने वाले आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, पेट्रोल पंप के मैनेजर समेत तीन लोगों ने दिया था वारदात को अंजाम

बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना अंतर्गत लोहारसी पेट्रोल पंप से 4 लाख रुपए की चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा ने जानकारी देते हुए बताया कि पेट्रोल पंप के मैनेजर अभिषेक शर्मा ने एक अन्य कर्मचारी और अपचारी बालक के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था। दरअसल बिलासपुर के रामा ग्रीन सिटी में रहने वाले आर के तिवारी ने शिकायत दर्ज कराई थी। लोहारसी में स्थित लीलाधर पेट्रोल पंप के लॉकर से अनजान व्यक्तियों द्वारा चार लाख की चोरी कर ली गई है जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आसपास के क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को छानना शुरू किया।

इस दौरान पुलिस को कई अहम सुराग हाथ लगे और इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि पेट्रोल पंप में चोरी करने वाले कोई और नहीं बल्कि उसी पेट्रोल पंप के मैनेजर एक अन्य व्यक्ति और एक आपचारी बालक है।जिन्हें हिरासत में लेकर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ शुरू की पूछताछ के दौरान अभिषेक शर्मा ने अपने साथियों के साथ मिलकर चार लाख रुपए चोरी की बात कबूल ली। पुलिस ने तीनों आरोपी से कबूलिया बयान के बाद विधिवत गिरफ्तारी की और आरोपियों के पास से 2 लाख 83 हजार 500 रुपए बरामद किए। बाकी की राशि को आरोपियों द्वारा खर्च करना बताया गया।

Related Articles

Back to top button