जस्टिस तनखा मेमोरीयल रोटरी स्कूल फ़ॉर स्पेशल चिल्ड्रन बिलासपुर के बच्चों का छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय भ्रमण का सपना पूरा हुआ

बिलासपुर – तनखा मेमोरीयल रोटरी स्कूल के विशेष बच्चों का छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय का भ्रमण एवं मुख्य न्यायाधीश से मुलाक़ात करने का सपना बीते बुधवार को पूरा हुआ।जब रोटरी क्लब बिलासपुर के वर्तमान अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव ने रजिस्ट्रार जनरल उच्च न्यायालय से दिनांक 22 जून के लिए अनुमति मांगी गई।

जिसे उच्च न्यायालय रजिस्ट्रार महोदय ने स्वीकार करते हुए।22 जून का दिन जो अध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव का जन्मदिवस था तय किया। सभी बच्चे उच्च न्यायालय का शैक्षणिक भ्रमण एवं न्यायाधीश अरूप कुमार गोस्वामी मुख्य न्यायाधीश छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं न्यायाधीश गौतम भादुड़ी से मुलाक़ात कर बहुत उत्साहित हुए।

न्यायाधीशगण सभी विशेष बच्चों से मिल कर बहुत प्रसन्न हुए एवं सभी को उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान एवं जस्टिस तनखा मेमोरीयल रोटरी स्कूल के संचालक मंडल एवं शिक्षक मंडल को स्कूल संचालन के लिए साधुवाद दिया ।
इस अवसर पर स्कूल के कार्यकारी अध्यक्ष एस.पी. चतुर्वेदी क्लब की सचिव हमिदा सिद्दीक़ी एवं समस्त स्टाफ़ मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button