रतनपुर थाना स्टाफ ने ध्वजारोहण कर मनाया स्वाधीनता का पर्व..
आज पूरे देश में 74वें स्वतंत्रता दिवस का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है.. समूचे विश्व में फैले कोरोना महामारी की वजह से प्रदेश भर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनाही है संस्था के मुख्यालयों और अन्य जगहों पर सादगी के साथ से ध्वजारोहण कर स्वाधीनता का त्यौहार मनाया जा रहा है न्यायधानी बिलासपुर छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने जिला मुख्यालय में आज सुबह ध्वजारोहण किया इसके साथ ही धार्मिक नगरी रतनपुर थाना स्टाफ ने थाने में ध्वजारोहण किया प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर ने थाना स्टाफ के साथ मिलकर ध्वजारोहण किया.. वैश्विक कोरोना महामारी के बीच कोरोना वॉरियर्स बंद कर पुलिस ने जनता की सेवा के साथ-साथ कानून की हिफाजत भी की है अपने घर परिवार को भूल कर लगातार काम करने वाले पुलिस कर्मचारियों कि हर तरफ वाहवाही हो रही है