प्रहार–शादी का झांसा देकर बलात्कार करने वाला आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार, न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

बिलासपुर– सकरी पुलिस ने महिला संबंधी मामले में कार्रवाई करते हुए शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को महज कुछ घंटों में गिरफ्तार करने में सफलता पाई।जहां आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

क्या है पूरा मामला
दिनांक 13 मई 2025 को एक महिला द्वारा थाना सकरी में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें उसने बताया कि आरोपी प्रकाश दास मानिकपुरी (उम्र 38 वर्ष, निवासी बिजली ऑफिस के सामने, सकरी) से उसकी पूर्व परिचित थी। आरोपी ने महिला को शादी का आश्वासन देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए, जिससे वह गर्भवती हो गई और एक पुत्र को जन्म दिया। दुर्भाग्यवश, बच्चा जन्म के 12 दिन बाद बीमारी के कारण चल बसा।शिकायत के अनुसार, आरोपी ने संबंध बनाना जारी रखा लेकिन जब महिला ने शादी की बात उठाई, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से परेशान होकर महिला ने आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई। एफआईआर की जानकारी मिलते ही आरोपी फरार होने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया।पुलिस टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

Related Articles

Back to top button