बहलाकर भगाने और दुष्कर्म करने वाला आरोपी अब जेल में…. पीड़िता सुरक्षित….

बिलासपुर–जिले के तखतपुर थाना पुलिस ने नाबालिक लड़की को बहला-फुसला कर भगाने और शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी आलोक अहुजा (21 वर्ष) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।

मामले की शुरुआत दिनांक 04.10.2025 को पीड़िता के अभिभावक द्वारा थाना तखतपुर में रिपोर्ट दर्ज कराने से हुई। रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी नाबालिक लड़की को कोई व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है। महिला एवं बाल अपराधों की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह ने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सघन जांच करते हुए फरार आरोपी का पता लगाया और पीड़िता को सुरक्षित बरामद किया। जांच में यह भी पुष्टि हुई कि आरोपी ने पीड़िता की नाबालिक उम्र जानकर उसे शादी का झांसा देकर बहलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। धारा 137(2), 87, 64(2) BNS, और 4,6 पाक्सो एक्ट के अंतर्गत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने पीड़िता की सुरक्षा और संरक्षण के विशेष प्रबंध किए हैं।

सभी नागरिकों से अनुरोध है कि इस तरह की घटनाओं की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। थाना तखतपुर पुलिस अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए तत्पर है और पीड़ितों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है।

आरोपी नाम:

आलोक अहुजा, पिता सुनील अहुजा, निवासी बेलसरी थाना तखतपुर, जिला बिलासपुर

Related Articles

Back to top button