एवीएम न्यू सैनिक स्कूल मे हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ वार्षिकोत्सव “वसुधैव कुटुंबकम”की थीम पर थिरके नन्हें कदम

बिलासपुर– शहर के कोनी क्षेत्र मे स्थित आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का कार्यक्रम सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। एवीएम की हमेशा से ही यह विशेषता रही है कि यहाँ हर बार एक नई थीम पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है। शिक्षाप्रद उद्देश्यो को लेकर आयोजित किये जाने वाले ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों की छिपी प्रतिभा को उजागर करते हैं । इस बार कार्यक्रम का विषय ‘वसुधैव कुटुंबकम’ रहा, अर्थात समस्त सृष्टि ही हमारा परिवार है। पूरी पृथ्वी को अपना परिवार मानने वाली भारतीय संस्कृति को प्रस्तुत करने वाली इस थीम पर आधारित कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि (अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति) ए.डी.एन.बाजपेयी ने माँ सरस्वती की छायाप्रति के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया,जिसमें विशिष्ट अतिथि (सी.वी.रमन विश्वविद्यालय के कुलपति) डॉ.आर.पी. दुबे,(कोटा विधानसभा क्षेत्र के विधायक) अटल श्रीवास्तव,(डिस्टिक सैनिक वेलफेयर सोसायटी) से हरिश चंद्र तिवारी,(एडिशनल सुप्रीटेंडेंट सकरी बटालियन) से हरिश यादव, (GEC के प्रिंसिपल) डॉ.चावला , (डीनClMS) डॉ.रमनेश मूर्ति, शुभदा जोगलेकर(शिक्षाविद),संदीप शर्मा (फारमर प्राइड),विवेक जोगलेकर(शिक्षाविद व परामर्शदाता),रॉबिन पुष्प (शिक्षाविद), डॉ.बी.पी.चंद्रा उपस्थित रहे।

विद्यालय के डायरेक्टर एस. के. जनास्वामी ने स्वागत उद्घोष में अतिथियों का स्वागत करते हुए ‘ वसुधैव कुटुंबकम ‘ के निहितार्थ पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हमें अपनी संस्कृति की इस पुण्य विरासत को अपने जीवन में उतारना होगा ।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए छात्राओं ने स्वागत नृत्य की प्रस्तुति के साथ अतिथियों का स्वागत किया । उसके पश्चात किंडर गार्डन के बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतिकरण नेआस-पास के वातावरण मे इंन्द्रधनुषी रंगों की छटा बिखेर दी।
विद्यालय की प्राचार्या जी. आर. मधुलिका द्वारा विद्यालय की अहम गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई जिसमे उन्होंने विद्यालय के विकास, पाठ्य सहगामी क्रियाओं , खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यार्थियों के प्रदर्शन , विद्यालय की उपलब्धियों आदि पर समग्र रूप से प्रकाश डालते हुए पूरे सत्र का रिपोर्ट प्रस्तुत किया।इसके साथ ही सैनिक स्कूल के प्रथम सत्र को पूरा करते हुए किस प्रकार विद्यालय नई योजनाओं के साथ आगे बढ़ेगा इस पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए विद्यालय के चयनित छात्र- छात्राओं को उनकी प्रतिभा के अनुसार महात्मा गांधी , रवींद्र नाथ टैगोर , डॉ. कलाम , प्रेमचंद , भीमसेन जोशी ,विवेकानंद, श्रवण कुमार , रामानुजन आदि अलग अलग श्रेणियों मे पुरस्कृत किया गया।ये सभी अवार्ड मल्टीपल इंटेलिजेंस के तहत आधारित थी।
उसके पश्चात विद्यार्थियों ने
‘वसुधैव कुटुंबकम ‘ की थीम के अनुसार विभिन्न संस्कृतियों को दर्शाते हुए रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसमें सैनिक कला का प्रदर्शन,डिस्प्ले गैलरी, स्वामी विवेकानंद के जीवन व शिकागो स्पीच,ग्लिम्स ऑफ ग्लोबल कार्निवाल((जापान, चाइना, भारत)की झलक, बाल विवाह पर आधारित एक्ट जैसे विविध विषयों पर ‘अनेकता में एकता ,भारत की विशेषता’ की हमारी सांस्कृतिक विरासत को विद्यार्थियों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से जीवंत कर दिया ।

कार्यक्रम के मध्य में मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को उनकी प्रतिभा , मेहनत और उनकी मनमोहक प्रस्तुति के लिए उन्हें बधाई दी तथा भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार रहने के लिए प्रेरित किया । विद्यालय के शिक्षक – शिक्षिकाओं द्वारा सामूहिक गीत की प्रस्तुति चारों दिशाओं मे गूँजने लगी।इसके साथ ही विद्यालय के चेयरमैन डॉक्टर अजय श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि
इस कार्यक्रम के द्वारा विद्यार्थी अपनी संस्कृति को और अच्छे से समझ पाएँगे । समग्र विश्व को अपना परिवार मानकर वे अपनी सांस्कृतिक विरासत को सहेज पाएँगे ।

विधायक अटल श्रीवास्तव ने विद्यालय को संबोधित करते हुए सभी विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।
विद्यालय के हेड बॉय द्वारा कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Related Articles

Back to top button