
मोपका-सेंदरी बायपास की बदहाल सड़क बनी लोगों की परेशानी का सबब…
बिलासपुर–शहर के मोपका-सेंदरी बायपास की जर्जर हालत ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे और कीचड़ जमा हो गया है, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
शुक्रवार सुबह एक बड़ा ट्रक गड्ढे में फंस गया, जिससे बायपास पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। जाम की वजह से ऑफिस और स्कूल जाने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। करीब दो घंटे तक मार्ग अवरुद्ध रहा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क की हालत कई महीनों से खराब है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। बरसात में हालात और भी खराब हो गए हैं।
हर दिन वाहन कीचड़ में फंसते हैं और दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। लोगों ने सड़क मरम्मत की मांग को लेकर कई बार शिकायतें की हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
अब बायपास की स्थिति जनसुविधा और सुरक्षा के लिए गंभीर मुद्दा बन गई है, जिसे जल्द सुलझाना जरूरी है।