गौरघाट जलप्रपात पर 72 घंटे बाद बिलासपुर और बांगो की टीम के संयुक्त प्रयास से डूबे युवक का शव बाहर निकाला गया
अंडर वाटर कैमरे से लेंस एनडीआरएफ की बिलासपुर और बांगो की रेस्क्यू टीम लगातार प्रयास में ही गौरघाट जलप्रपात में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया इससे पहले 2 दिन तक बैकुंठपुर और अंबिकापुर के गोताखोरों ने काफी प्रयास किया था पर डूबे युवक का शव नहीं निकाल सकी थी ।
बैकुंठपुर विधानसभा के पटना निवासी कांग्रेस नेता अशोक पांडे का इकलौता पुत्र अभय पांडे 21 वर्ष रविवार की सुबह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने सोनहत विकासखंड के स्थित गौरघाट जलप्रपात गया था जहां वे जलप्रपात के नीचे रेत में अपने दोस्तों के साथ फुटबॉल खेल रहे थे इसी दौरान बाल पानी में चली गई इसे लेने के लिए अभय पानी में उतरा और गहराई में चले जाने से पानी में डूब गया ।