रसूख के बल पर बिल्डर ने कराया एफआईआर.. शिकायतकर्ता शिकायत लेकर घूमता रहा इधर उधर..
बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गीतांजलि सिटी में पूर्व में सुखचैन सिंह नामक व्यक्ति ने गीतांजलि कंस्ट्रक्शन के मालिक एसआर साहू से 12 लाख रुपए में 1500 स्क्वायर फीट जमीन खरीदी थी.. जैसा उसने चेक के माध्यम से 11 लाख लाख रुपए दे दिया था.. लेनदेन की रकम ₹1 लाख बाकी था.. इसके बाद सुखचैन सिंह ने जमीन के कागजात और रजिस्ट्री करने की बात को लेकर एसआर साहू से लगातार निवेदन करता रहा.. 11 अक्टूबर को सुखचैन ने एसआर साहू से मुलाकात की और उससे जमीन की रजिस्ट्री को लेकर बात भी की.. लेकिन एसआर साहू कुछ घंटों बाद कुछ लोगों को लेकर सुखचैन के घर पहुंचा और उससे मारपीट और जान से मारने की धमकी देने लगा.. जिसकी शिकायत लेकर सुखचैन सरकंडा थाने पहुंचा था.. लेकिन देखिए तो रसूख का खेल शिकायत लेकर सुखचैन को विदा कर दिया गया.. और उसके बाद और रसूखदार गीतांजलि कंट्रक्शन के मालिक एसआर साहू अपने लाव लश्कर के साथ सरकंडे थाने पहुंचे और उल्टा सुखचैन सिंह पर भी मारपीट की एफआईआर दर्ज करा दी..
इस मामले से एक बार फिर साबित हो गया कि पुलिस रसूखदार के सामने भी नतमस्तक हो जाती है और आम नागरिक शिकायतों की पोथी लेकर घूमता ही रह जाता है.. इस पूरे मामले में सुखचैन के पक्ष को जाने बगैर एसआर साहू के समर्थन में सरकंडा पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज कर दिया है.. लेकिन सुखचैन सिंह अभी भी अपनी शिकायत को लेकर घूम रहा है