छत्तीसगढ़ी भाषा से केबिनेट की बैठक हुई

छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के दिन मुख्यमंत्री ने सभी से छत्तीसगढ़ी भाषा मे करने कहा जिसके बाद सबसे पहले मुख्य सचिव आर पी मंडल ने छत्तीसगढ़ी में उद्द्बोधन दिया गोधन न्याय योजना में विक्रय करने की नीति पर हुई चर्चा, जिसमे वर्मी कंपोस्ट की सीधे तौर पर सरकार खरीदी करेगी।छत्तीसगढ़ में लाख को खेती का दर्जा दिया गया इसके लिए 0 परसेंट डर पर पैसा उपलब्ध कराएगी सरकार।मंडी टैक्स में वृध्दि की जिसे .50 से बढ़ाकर 3 रुपिया किया गया।बसों की टैक्स माफी 31 मार्च तक बढ़ाया गया जो बेस नही चल रही उनका टैक्स नही लिया जाएगा।नगर निगम रायपुर को गोल बाजार की जमीन आबंटन किया गया, मुख सचिव की अगुवाई में रेत तय करने बनाई गई कमेटी।प्रवासी मजदूरों के लिए पंजीयन का नियम बनेगा, जिसमे छत्तीसगढ़ के मजदूर देश के किसी भी हिस्से में काम करें। नया रायपुर में बसाहट बढ़ाने खाली जमीन के आबंटन की राह खुली,नवा रायपुर के जमीन का रेट 50% कम किया जाएगा। धान खरीदी की नीति पर मोहर लगी,90 लाख मीट्रिक टन से अधिक की धान खरीदी होगी इस बार 21 लाख56 हजार किसानों ने पंजीयन कराया है।

Related Articles

Back to top button