तूल पकड़ने लगा झूठी एफआईआर दर्ज का मामला, ग्रामीण पत्रकार पर भयादोहन शिकायत पर निष्पक्ष जांच के साथ,शिकायतकर्ता सरपंचों के पंचायत कामकाज की भी हो स्वतंत्र जाँच

कोरबा/पसानपसान क्षेत्र में राजनैतिक संरक्षण व प्रशासनिक उदासीनता का फायदा उठाकर खनिज विभाग व पुलिस से सांठगांठ करके प्रतिबंध अवधि में भी रेत का अवैध खनन व परिवहन जैसे अवैध कार्य को अंजाम देने में सक्रिय, स्थानीय निवासी छुटभैये नेता के द्वारा ग्राम पंचायत बैरा स्थित बम्हनी नदी से रेत खनन की गतिविधि बेरोकटोक जारी रहने को लेकर पसान निवासी पत्रकार रितेश गुप्ता द्वारा प्रमुखता से खबर प्रकाशित करते हुए थाना प्रभारी की कार्यशैली को भी उजागर किया गया।

जिन खबरों को लेकर पत्रकार पर द्वेषपूर्ण भाव रखने वाले छुटभैये नेता बनाम रेत चोर के साथ बैरा के सरपंच पति एवं पसान थाना प्रभारी (उपनिरीक्षक) द्वारा आपसी साठगांठ से उक्त पत्रकार एवं उसके एक सहयोगी के खिलाफ सुनियोजित तरीके से सरपंच पति की ओर से शिकायत पर बिना जांच भयादोहन सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर तथा सरपंचों के माध्यम से पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत कराकर फसाने के प्रयास का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। मामले में सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ द्वारा पूर्व ही जिला पुलिस अधीक्षक व बिलासपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक से दर्ज एफआईआर में सही एवं निष्पक्ष जांच कार्रवाई किये जाने की मांग की जा चुकी है। वहीं अब भारतीय जनता पार्टी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यक्रम योजना प्रभारी राजेश यादव ने भी ग्रामीण पत्रकार पर दुर्भावनापूर्ण झूठी एफआईआर दर्ज किये जाने की निंदा करने के साथ कहा है कि अपने अवैध कार्यों और भ्रष्ट्राचार को कायम रखने के लिए इस तरह की झूठी शिकायत पत्रकारिता पर दबाव बनाने का प्रयास है। जिस प्रवृत्ति पर रोक लगना महती आवश्यक है। जिस प्रकार सुनियोजित तरीके से मिलीभगत कर रेत के अवैध कार्य को उजागर करने वाले पत्रकार रितेश गुप्ता को कानूनी फांस में फसाने टारगेट किया गया, उस पूरे मामले की सही तरीके से निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। साथ ही अपने आप को सही बताने वाले शिकायतकर्ता सरपंचों के पंचायती कामकाज की भी उचित जांच किया जाना महत्त्वपूर्ण है। इसके अलावा पसान क्षेत्र में बेरोकटोक चल रहे अवैध कारोबार पर भी सख्ती से रोक लगाने की भी जरूरत है। जहां संबंधितों जिम्मेदार अधिकारियों को चाहिए कि वे गंभीरतापूर्वक निष्पक्ष भाव से तमाम मामलों में जांच कार्रवाई कर अपने दायित्वों का निर्वह करें। ताकि भविष्य में दोबारा ऐसी गंभीर स्थिति निर्मित न होने पाए। श्री यादव ने कहा है कि वे जल्द ही इस पूरे विषय को लेकर गृहमंत्री व पंचायत मंत्री से भी भेंट करेंगे।

Related Articles

Back to top button