छत्तीसगढ़ के समग्र विकास की परिकल्पना को साकार कर रही केन्द्र और राज्य सरकार– अरूण साव…प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आयोजित आवास मेला में शामिल हुए उप मुख्यमंत्री…..उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और विधायक प्रेमचंद पटेल भी आवास मेला में शामिल हुए….. कोरबा के विभिन्न नगरीय निकायों में 16 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन….
बिलासपुर– उप मुख्यमंत्री तथा कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव ने आज कोरबा के राजीव गांधी ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत आयोजित आवास मेला और लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ के समग्र विकास की परिकल्पना को केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर साकार कर रहे हैं।
हमारा संकल्प है कि छत्तीसगढ़ राज्य को ’’हमने बनाया है और हम ही संवारेंगे’’, और आज यह संकल्प तेजी से पूरा हो रहा है। प्रदेश में विकास के हर मोर्चे पर व्यापक स्तर पर कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबी को अत्यंत निकट से देखा है। उन्होंने गरीबों के दर्द को समझा तथा गरीबों के हित में अनेक योजनाएं शुरू की। श्री साव ने कार्यक्रम में कोरबा जिले के विभिन्न नगरीय निकायों में 16 करोड़ रुपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी किया। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन और विधायक प्रेमचंद पटेल भी आवास मेला और लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए।
उप मुख्यमंत्री श्री साव ने आवास मेला में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत देश में 4 करोड़ गरीब परिवारों को पक्के मकान मिल चुके हैं। वहीं 3 करोड़ परिवारों को पक्के मकान दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरबा जिले में 60 हजार पक्के आवास बनाए जा चुके हैं तथा वर्तमान में 27 हजार हितग्राहियों के खाते में आवास की पहली किश्त के रूप में राशि डाली जा चुकी है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में सभी गरीब परिवारों को पक्के मकान मिले, इसके लिए हमारी सरकार बनी तो मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने शपथ ग्रहण के दूसरे ही दिन प्रदेश में 18 लाख आवासों के निर्माण की स्वीकृति पर हस्ताक्षर कर दिए। उन्होंने आगे कहा कि मोदी की सभी गारंटी तेजी के साथ पूरी की जा रही है। श्री साव ने आवास मेला में हितग्राहियों को नवीन आवास स्वीकृति पत्र, पूर्ण आवासगृहों की चाबी और वन अधिकार पट्टा सहित अन्य सामग्रियों का वितरण भी किया।
उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखनलाल देवांगन ने अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ का तेजी से विकास हो रहा है। सरगुजा से लेकर बस्तर तक विकास की बयार बह रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्देश पर भ्रष्टाचार मुक्त सरकार और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन की तर्ज पर पूरे प्रदेश में पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनते ही मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 18 लाख आवासों की स्वीकृति पर हस्ताक्षर किए। इसके अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा प्रथम चरण में साढ़े आठ लाख आवासों की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
विधायक प्रेमचंद पटेल और जिला पंचायत की अध्यक्ष शिवकला छत्रपाल सिंह कंवर ने भी आवास मेला को संबोधित किया। कलेक्टर श्री अजीत वसंत और नगर निगम की आयुक्त प्रतिष्ठा ममगाई सहित अनेक जनप्रतिनिधि और हितग्राही भी आवास मेला में बड़ी संख्या में मौजूद थे।
कोरबा के नगरीय निकायों को 16 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात
उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य तथा उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री लखनलाल देवांगन की अध्यक्षता में आयोजित लोकार्पण-भूमिपूजन कार्यक्रम में कोरबा जिले के नगरीय निकायों को लगभग 16 करोड़ रुपए के विकास कार्यो की सौगात दी गई। इनमें कोरबा नगर निगम में 12 करोड़ 80 लाख 38 हजार रुपए के 20 कार्य, दीपका नगर पालिका में एक करोड़ 54 लाख 34 हजार रुपए के तीन कार्य, पाली नगर पंचायत में एक करोड 26 लाख 28 हजार रुपए के तीन कार्य तथा छुरी नगर पंचायत में दस लाख 25 हजार रुपए लागत का एक कार्य शामिल है।