पार्किंग अतिक्रमण को लेकर रसूखदारों पर निगम मेहरबान,छुटपुट कार्रवाई कर पीठ थपथपाने में जुटा निगम प्रशासन

बिलासपुर- नगर निगम परिक्षेत्र में पार्किंग एवं दुकान के अधिकृत पार्किंग को गोदाम बनाने वालों पर कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी कुणाल दुदावत एवं नगर निगम के कमिश्नर वासु जैन ने पार्किंग में बनी दुकानें और गोदामों को हटाने के साथ पार्किंग व्यवस्था शॉपिंग कंपलेक्स की जांच करा रहे हैं निगम अमला भी शॉपिंग कंपलेक्स मॉल व दुकानों के मालिकों के कद के हिसाब से कार्रवाई करती नजर आ रही है।

विदित हो कि तेलीपारा रोड स्थित वर्षों पूर्व निर्मित होटल शारदा कांप्लेक्स में पार्किंग व्यवस्था नहीं है।नीचे ग्राउंड फ्लोर में 25 दुकानें हैं ऊपर 110 रुमो का होटल है, जहां पार्किंग व्यवस्था नहीं है नीचे दुकानों के सामने जो खाली जगह पर होटल के यात्री पार्किंग कर रहे हैं। होटल शारदा का अलग पार्किंग होनी थी शुरुआत दौर में पार्किंग के लिए आरक्षित 25000 वर्ग फीट को घेराबंदी करके शारदा होटल के मालिक ने बंद कर दिया है। जिस पर नगर निगम आंख बंद किए बैठी है।

अब होटल और दुकानों के आने वाले ग्राहक सभी उस छोटी सी जगह भी दुकानों के सामने चार चक्के एवं दो चक्के वाहन की पैकिंग करते हैं सबसे अव्यवस्थित मार्केट तेलीपारा का शारदा कांप्लेक्स हैं ।जहाँ अंदर जाना और आना किसी चुनौती पूर्ण कार्य से कम नहीं है।नगर निगम प्रशासनिक अधिकारी को इस ओर गंभीरता से ध्यान देनी चाहिए शारदा कांप्लेक्स में महिलाओं पुरुष की बाथरूम भी नहीं है।वही बरसात के सीजन में पूरा कांप्लेक्स का दुकानों की पार्किंग पानी से भरा हुआ होता है जो घंटों तक भरा ही रहता है। व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने के कारण आम लोगों को कांप्लेक्स की दुकानों में खरीदी हेतु जाने में काफी असुविधा होती है।इसे निगम प्रशासन को गंभीरता से ध्यान देते हुए कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।

वहीं दूसरी ओर सीटी मॉल राजीव प्लाजा के सामने निर्मित शॉपिंग कांप्लेक्स में पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध है लेकिन मॉल के मालिक पार्किंग के स्थान को अपने ही दुकानदारों को किराए पर दे दिया है जो कानूनन गलत है।इस पर भी सख्त कार्रवाई नगर निगम प्रशासन को करनी चाहिए लेकीन मौन साधे हुए हैं।

वहीं होटल शिवा इंटरनेशनल में भी पार्किंग की काफी असुविधा होती है।जहां पार्किंग ना होने से आने वाले ग्रहण मुख्य मार्ग व फुटपाथ पर ही अपनी वाहनों को पार्किंग कर देते हैं।

Related Articles

Back to top button