जिला न्यायालय परिसर में तीन न्यायाधीशो का न्यायालय बहिष्कार समाप्त…..जिला अधिकावक्ता संघ ने बैठक कर लिया निर्णय

बिलासपुर–जिला अधिवक्ता संघ बिलासपुर के अध्यक्ष चन्द्रशेखर बाजपेयी, सचिव कमल किशोर सिंह के संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि जिला न्यायालय में जिन तीन न्यायाधीशो के न्यायालय का बहिष्कार किया गया था। उस पर दिनांक 26.08. 2023 को शाम 4:00 बजे जिला न्यायालय के सभागृह में जिला एव सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार साहू की अध्यक्षता मे एंव जिला अधिवक्ता संघ के समस्त कार्यकारिणी सदस्यो एंव संघ के सैकड़ो सिनियर एंव जुनियर अधिवक्ताओं के उपस्थिति में बैठक की गई। जिसमे न्यायाधीशों ने सभी की उपस्थिति मे कहा कि उनके किसी भी कृत्य से किसी अधिवक्ता के सम्मान मे ठेस पहुंची है तो उन्हें ऐसा जानबुझ कर नहीं किया। साआशय नहीं किया है,और भविष्य में भी ऐसा नही होने का पूरा प्रयास करेगें। आवश्यक्ता पढ़ने पर सिनियर अधिवक्ताओं का मार्ग दर्शन लेगे। ज्ञात हो कि एक न्यायाधीश के विरूद्ध कि गई शिकायते गंभीर है जिस पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय ने संज्ञान लेकर पोर्टफोलियो न्यायमूर्ति संजय अग्रवाल को भी अवगत कराकर रिपोर्ट भेजा है जिस पर कार्यवाही उच्च न्यायालय को करना है।

बैठक मे उक्त कारणो से न्यायालयो का बहिष्कार समाप्त करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक मे सिनियर अधिवक्ता जी.पी. कौशिक, विजय कुमार मिश्रा, विभाकर सिंह ने भी अपनी बात रखी। इस प्रकार जिला एवं सत्र न्यायालयो में पिछले चार दिनों से जिन न्यायालयो का बहिष्कार किया जा रहा था। बहिष्कार समाप्त कर पुनः कार्य प्रारम्भ करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। सभी ने न्यायपालिका के सुचारू रूप से संचालन के लिये न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण को एक साथ मिलकर सद्भाविक रूप से पक्षकारों के हित में काम करने की बात कही।उक्त बैठक मे संघ के समस्त पदाधिकारी एंव कार्यकारिणी सदस्यगण अध्यक्ष चंद्रशेखर बाजपेयी सचिव कमल किशोर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कुंज बिहारी श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष (महिला) श्रीमती दिव्या जायसवाल, सहसचिव श्रीमती श्वेता शास्त्री, कोषाध्यक्ष भरत लोनिया, ग्रन्थालय सचिव ज्ञानेश्वर सिंह,विनय दुबे, सोनी,मनोज कुमार पाठक,हरीश चेलकर,आशीष दुबे,शशांक उपाध्याय,अंकित शर्मा,मनीष कुमार कश्यप,अमित सोनी,मनीषा नंदी आदि अधिवक्ता संघ के पदाधिकारी और अधिकवक्ता शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button