एसईसीएल का काला सच, नियम को ताक पर रख होती है भर्ती,जिम्मेदार मौन
बिलासपुर-यूं तो एसईसीएल के कई कारनामों के लिए कई बार सामने आ चुका है और अब अयोग्य अधिकारी की नियुक्ति का मामला उजागर हुआ है । वर्तमान में एसईसीएल के जनसंपर्क अधिकारी के पद पर विगत एक साल से एक ऐसे अयोग्य व्यक्ति को बैठा दिया गया है,जिससे यह स्पष्ट हो रहा है कि चेहरा और योग्यता के बीच मात्र चेहरे को प्राथमिकता दी गई है।
कायदे से जनसम्पर्क अधिकारी को एमबीए या उससे अधिक योग्यता की डिग्री होनी चाहिए लेकिन वर्तमान जनसम्पर्क अधिकारी महज एमए हिंदी का क्वालिफिकेशन रखते हैं।कोल इंडिया की इतनी बड़ी कंपनी में इस तरह की लापरवाही समझ से परे है।
इनके ऊपर के अधिकारी जीएम,कार्मिक एंड प्रशासन अनलेश सक्सेना सहाब इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं।और तमाम नियम और कायदों को ताक पर रख कर पद में बैठाने की कारगुजारी की गई है।जबकि कोल इंडिया की ही एक और संस्था है।डब्ल्यू बी सीएल में तीन व्यक्ति बैठे हैं,जो इस पद के लिए अपनी पूरी योग्यता रखते हैं ,लेकिन कोल विभाग ऐसा काला खेल खेल रहा है कि इसमें सिर्फ निजी स्वार्थ नजर आ रही है।