वृद्धा सास से बहु ने अपनी बहन के साथ घर घुस कर की मार पीट
भाई के पुलिस में होने की दि धमकी
बिलासपुर-बेटे की कोरोना से मृत्यु के बाद बहु ने अपने पति का ईलाज ठीक ढंग से न करवाने का आरोप लगा कर वृद्धा सास की अपने बहन के साथ घर घुस पिटाई कर दी,सरकण्डा पुलिस ने वृद्धा की शिकायत पर बहु और उसकी बहन पर एफआईआर दर्ज कर लिया है।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार सरगांव निवासी 65 वर्षीय रोहणी शर्मा पति छेदी लाल शर्मा के छोटे पुत्र विजय शर्मा को पिछले माह कोरोना होने पर केयर एंड क्योर हास्पिटल में भर्ती करवाया गया था।विजय शर्मा शासकिय शिक्षक थे।उपचार के दौरान पिछले माह उनकी मृत्यु हो गई थी।रोहणी शर्मा अपने पति छेदी लाल शर्मा के साथ अपने बड़े पुत्र के यहां बैमा नगोई मार्ग स्थित शर्मा विहार में आ कर रुकी थी,उनकी बहू ने फोन कर के पति के सर्विस से जुड़े दस्तावेजो के साथ उसके पेन कार्ड आदि की मांग अपने ससुर से की,तब उनके ससुर ने सारे दस्तावेजो के सरगांव में होने का हवाला देते हुए दूसरे दिन ला कर देने की बात कही। दस्तावेजो को लेने के लिए उनकी बहू शनिवार शाम 7 बजे के लगभग अपनी बहन आस्था पांडेय के साथ आई,इस दौरान रोहणी शर्मा के बड़े बेटे बहु गांव गए हुए थे और वो और उनके पति बस घर मे थे।बहु दीक्षा शर्मा ने कागजात देर से देने और पति का ईलाज ढंग से नही करवाने का आरोप लगा कर अपनी बहन आस्था के साथ मिल कर अपनी सास के साथ मार पीट शुरू कर दी,तब घबराएं ससुर के शोर मचाने पर उनकी बहू व उसकी बहन भाग खड़े हुए।पुलिस ने शिकायत के बाद धारा 323,294,506,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
भाई के पुलिस में होने की दिखाई धौस
प्रार्थियो के अनुसार उनकी बहू का रिश्ते का भाई पुलिस विभाग में पदस्थ हैं, जिसकी धौस आये दिन बहु दे कर कहती हैं कि हम चाहें जो भी कर ले पुलिस हमारे ऊपर एफआईआर दर्ज नही कर सकती उल्टा मैं चाहू तो अपने भाई को बोल कर तुम्हारे पूरे खानदान को झूठे मामले में फंसवा दूँगी।रोहणी शर्मा के अनुसार उनकी बहू ने मारपीट कर जाते समय भी कहा कि उनका भाई सरकण्डा थाने पहुँच गया हैं, तुम लोग चाहो तो शिकायत करने जा कर देख लो,उल्टा पुलिस तुम लोगो के ऊपर ही एफआईआर दर्ज कर लेगी।पीड़ितों ने इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कही हैं।