कानन जू के सफेद सितारे का अंत, हार्ट अटैक ने छीना ‘आकाश’ को, जू में बचे केवल दो सफेद बाघ

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के कानन पेंडारी जू में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई जब जू का प्रसिद्ध सफेद बाघ ‘आकाश’ हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गया। सुबह 9:11 बजे जब जू-कीपर सफाई के लिए बाघ के केज पहुंचा, तो आकाश अचेत अवस्था में पड़ा मिला। जू-कीपर ने रोज की तरह पानी का छिड़काव किया, लेकिन आकाश की शरीर में कोई हलचल नहीं हुई। बार-बार प्रयास के बाद भी जब बाघ नहीं उठा, तो वह घबरा गया और तुरंत अधिकारियों को सूचना दी। जानकारी मिलते ही कानन पेंडारी के वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. पीके चंदन मौके पर पहुंचे और जांच के बाद आकाश को मृत घोषित कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला स्तरीय चिकित्सकीय समिति की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम किया गया। रिपोर्ट में सामने आया कि आकाश की मौत हार्ट अटैक से हुई है। बता दें कि, आकाश की मौत के बाद अब कानन पेंडारी में सिर्फ दो सफेद बाघ शेष रह गए हैं बाघिन सिद्धी और उसकी बेटी ईशा। आकाश भी सिद्धी का ही शावक था।इस घटना ने एक बार फिर जू प्रबंधन की व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस समय बाघ की तबीयत बिगड़ी, उस समय वहां कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था। यदि समय रहते मदद मिलती, तो शायद आकाश की जान बचाई जा सकती थी।

Related Articles

Back to top button