मैग्नेटो मॉल में लगी आग से मचा हाहाकार.. धुआं धुआं हुआ पूरा इलाका–देखें वीडियो
बिलासपुर–बिलासपुर के श्रीकांत वर्मा मार्ग में स्थित रामा मैग्नेटो मॉल के थर्ड फ्लोर में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। मॉल के तीसरे माले में स्थित फूड प्लाजा के किसी किचन से निकलता धुआं कौतूहल की वजह बन गया।
मिल रही जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम को बिलासपुर के श्रीकांत वर्मा मार्ग स्थित मैग्नेटो मॉल में तीसरी मंजिल पर फूड प्लाजा के किचन में अचानक धुंआ उठने लगा,वही आग लगने की तस्दीक करने मॉल प्रबंधन अपने कर्मचारियों समेत तीसरे माले पर खोजबीन कर रहा है।
अब तक घटना की वजह पता नही चल सका है। वही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुँचकर राहत एवं बचाव का कार्य कर रही है।