वन विकास निगम का चौकीदार आया मालगाड़ी की चपेट में..एनटीपीसी अधिकारियों के घण्टों देरी से आने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश..
एनटीपीसी के लिए कोयला लेकर आने वाली मालगाड़ी की चपेट में आने की वजह से वन विकास निगम के चौकीदार मौत हो गई है.. रोज की तरह पिपरानार सोठी निवासी मनोहर गंधर्व अपने काम से लौट रहा था.. बनियाडिह रेलवे क्रासिंग में दीपका से एनटीपीसी की ओर कोयला मालगाड़ी तेज़ रफ़्तार से टकराने के बाद मनोहर के शरीर के दो टुकड़े हो गए.. दुर्घटना के बाद लोगों में खबर आग की तरह फैल गई.. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद बी अधिकारी घंटों देर से घटनास्थल पर पहुंचे.. और इस वजह से उन्हें स्थानीय लोगों के गुस्से का भी शिकार होना पड़ा.. इस मौके पर पहुंचे एनटीपीसी अधिकारी अजय जाधव ने बताया कि मृतक के परिवार को एनटीपीसी के द्वारा 20,000/ रूपये साथ ही वन विकास निगम के द्वारा 10,000 रूपये सहयोग राशि साथ में पिता की जगह बेटे को चौकीदार की नौकरी दिया जाएगा..