वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह द्वारा ली गई जनरल परेड….परेड में अच्छा टर्नआउट और अच्छी ड्रिल करने वाले कर्मचारी हुए पुरस्कृत….चेतना हॉल में प्रशिक्षण सत्र का हुआ आयोजन…..आसूचना संकलन का महत्व बताते हुए आसूचना तंत्र मजबूत बनाने दिए गए निर्देश..OR पेशी लेकर सुनी कर्मचारियों की समस्याये और किया निदान….

बिलासपुर–शुक्रवार को बिलासपुर पुलिस द्वारा जनरल परेड किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह द्वारा सलामी ली गई।परेड में टर्नआउट निरीक्षण, स्क्वायड ड्रिल, शस्त्र अभ्यास, वाहन निरीक्षण किया गया।अच्छा टर्नआउट वाले अधिकारी कर्मचारियों को ईनाम दिया गया और टर्नआउट अच्छा नहीं होने पे सजा दी गई।

विभाग में अनुशासन का बहुत महत्व है और अनुशासन बनाए रखने के लिए परेड अतिआवश्यक है जिससे सभी को तालमेल बना कर एक आदेश में तत्काल कार्रवाई कर आदेश का पालन करना तथा शरीर में चुस्ती फुर्ती और मजबूती के लिए विभाग में परेड अतिआवश्यक है।

परेड के पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ओ. आर में अधिकारी कर्मचारियों की गलती पर उनके पक्ष से स्पष्टीकरण सुन कर उचित निराकरण किया गया।
परेड के पश्चात सभी अधिकारी कर्मचारियों को आसूचना संकलन और कानून व्यवस्था में आसूचना संकलन का महत्व को बताए अपने थाना क्षेत्र और जिला में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आसूचना तंत्र मजबूत होना आवश्यक है।

आसूचना संकलन को मजबूत कर किसी भी कानून व्यवस्था की स्थिति बचा जा सकता है। बीट प्रणाली में पब्लिक रिलेशन, अपनी उपयोगिता और विश्वसनीयता से आसूचना तंत्र मजबूत किया जा सकता है इसलिए अपने थाना चौकी में कार्यरत कर्मचारियों को लोगो के बीच अपनी छवि अच्छी और मजबूती बनाए ताकि सभी परिस्थिति में कानून व्यवस्था बनाए रखा जा सके और ऐसी कार्य करने हेतु आसूचना तंत्र मजबूत बनाने।

पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ के निर्देश अनुसार सभी पहलू में कार्य कर पुलिसिंग को मजबूत करना और पुलिस की अच्छी और मजबूत छबि बनाने हेतु कार्य करने निर्देशित किए । थाना चौकी पुलिस लाइन सभी जगह पदस्थ अधिकारी कर्मचारी जो अच्छा कार्य कर रहे उनकी प्रशंसा किए और अच्छा कार्य करते रहने हेतु प्रोत्साहित किए।जनरल परेड में जिला के सभी राजपत्रित अधिकारी और सभी थाना चौकी प्रभारी अपनी थाना चौकी पुलिस लाइन व अन्य पुलिस कार्यालय के स्टाफ परेड में उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button