अंतरराज्यीय चोर गिरोह से 8 चोरियों का पुलिस ने किया खुलासा,गिरोह का मास्टर माइंड पुलिस पकड़ से बाहर


हफीज़ खान की रिपोर्ट

राजनंदगांव जिले सहित आसपास जिलों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अंतरराज्जीय चोर गिरोह को राजनांदगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पकड़े जाने से राजनांदगांव में हुए 8 चोरी के मामलों का खुलासा भी हुआ है।



बीते 8 जून को राजनंदगांव शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के जनता कॉलोनी में हुई कोई एक चोरी की रिपोर्ट के बाद टीम गठित कर मामले की जांच कर रही पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। राजनांदगांव पुलिस ने मामले की जांच के दौरान अंतरराज्यी चोर गिरोह के 8 सदस्यों और एक ज्वेलर्स को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

राजनांदगांव शहर के जनता कॉलोनी लखोली निवासी विजया डेकाडे के सूने मकान से सोने-चांदी के गहने सहित नगदी रकम चोरी होने की रिपोर्ट लिखा गई थी। इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर एक टीम बनाई थी। टीम के द्वारा आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि राजनांदगांव जिले के महाराष्ट्र सीमा क्षेत्र के समीप चिचोला में कुछ बाहरी व्यक्ति किराए से कमरा लेकर रह रहे हैं और फेरी लगाकर बर्तन बेचने का काम करते हैं। सूचना पर पुलिस ने इन संदेहियों पर नजर रखा। इस दौरान उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उनसे पूछताछ की गई, पूछताछ करने पर महासमुंद जिले के निवासी अबू बकर सिद्धकी उर्फ आकाश यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर राजनांदगांव शहर के कई क्षेत्रों में चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया। उसने पुलिस को बताया कि उनके और अन्य साथियों के साथ मिलकर राजनांदगांव सहित कवर्धा धमतरी बेमेतरा व अन्य जिलों में चोरी की घटना को अंजाम देते आये हैं और चोरी किए गए सोने चांदी के जेवरातों को अनूपपुर मध्य प्रदेश निवासी विकास सोनी के पास बिक्री करते थे।

आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने अनूपपुर निवासी आरोपी विकास सोनी और अन्य आरोपियों के कब्जे से लगभग पौन किलो चांदी के जेवरात। डेढ़ तोला सोने के जेवरात और एक मोटरसाइकिल जप्त किया है। राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ने कहा कि पुलिस की गिरफ्त में आरोपी छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और राजनांदगांव जिले में आठ चोरी की वारदात को अंजाम दिए थे।पुलिस की गिरफ्त में आये इस अंतरराज्यीय चोर गिरोह का मास्टरमाइंड गोविंदा उर्फ अशफाक खान है जो अभी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। चोरी की घटना को अंजाम देने वाले इन शातिर चोर गिरोह के सभी सदस्य के अलग-अलग कई नाम है। अपना ठिकाना बदलने पर यह लोग अपना नाम भी बदल लेते थे। वहीं चोरी की घटना को अंजाम देने के दौरान एक दूसरे को अलग-अलग नाम से पुकारते भी थे। पुलिस की गिरफ्त में आए महासमुंद जिला के सरायपाली निवासी मोहम्मद अबू बकर सिद्दीकी उर्फ आकाश यादव, मध्यप्रदेश के भोपाल निवासी फैजान खान, पश्चिम बंगाल के दिनाजपुर निवासी सुमंत खांडेकर , मोहम्मद बादोल, ओडिशा के संबलपुर निवासी मोहम्मद मकसूद, राजस्थान के जयपुर निवासी मोहम्मद जानी अली, कर्नाटक के भागलकोट निवासी मोहम्मद सुमंत खान, उड़ीसा के कोरापुट निवासी मासूम शेख और मध्य प्रदेश के अनूपपुर निवासी ज्वेलर्स विकास सोनी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से और भी चोरियों के मामले में पूछताछ की जा रही है। वहीं विभिन्न धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Related Articles

Back to top button