सराफा व्यापारियों को शासन ने नए साल में दिया उपहार…..औद्योगिक नीति का मिला दर्जा–कमल सोनी…
बिलासपुर– छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन को शासन द्वारा औद्योगिक नीति में लाने से प्रदेश भर के सराफा व्यापारियों में हर्ष का माहौल है। जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क को औद्योगिक नीति का दर्जा प्राप्त होने पर छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कमल सोनी ने कहा कि इससे छोटे मोटे सराफा व्यापारियों सहित सभी को इसका लाभ मिलेगा। साथ ही सराफा व्यापारियों को प्रदेश और देश तक में एक बड़ी पहचान मिलेगी। बतादें की छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन को जेम्स एंड ज्वेलरी पार्क की लंबे समय से मांग थी। की प्रदेश में भी एक राज्य स्तरीय होलसेल कारीडोर बने। जिसमें आधुनिक दुकानें,होलसेल मंडी,कारखाना, हॉल मार्किंग मेंटर, केरोमीटर जांच केंद्र, सराफा से जुड़े सभी हस्तशिल्प प्रशिक्षण केंद्र हो। सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष कमल सोनी ने राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि इस निर्णय से जहां सराफा व्यापारियों को फायदा मिलेगा वहीं ग्राहकों को हॉल मार्क से शुद्ध सामान उपलब्ध होगा।