
ट्रिपल इंजन की सरकार फिर भी सिस्टम फेल…..गर्मी में जल-जीवन संकट…न पानी, न बिजली, तपती दोपहर में जनता का चक्काजाम… पानी-बिजली गायब, सड़क पर उतरे लोग –
बिलासपुर– मई की भीषण गर्मी ने आम जनजीवन को बेहाल कर दिया है। चाकसू और आसपास के इलाकों में बिजली और पानी की भारी किल्लत ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। बिलासपुर के सरकंडा मुरूम खदान क्षेत्र में पिछले कई दिनों से जलापूर्ति ठप है, वहीं बिजली की आंख-मिचौली ने लोगों की नींद भी उड़ा दी है। पिछले तीन चार दिनों से तो नगर पालिका निगम क्षेत्र बिलासपुरके सरकंडा मुरूम खदान छेत्र में में पानी की आपूर्ति बुरी तरह से प्रभावित हुई है। जिससे नाराज़ होकर मोहल्ले वासियो ने रोड का घेराव कर दिया।सड़क में अपना विरोध जताने के लिए उतरे मोहल्लेवासियों में छोटे छोटे बच्चे और बुजुर्ग महिलाएं भी अपना विरोध जताने के लिए भर दोपहरी में बैठे रहे।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि बिजली न होने से पानी की भारी किल्लत हो गई है। गर्मी के मौसम में जहां तापमान लगातार बढ़ रहा है, वहीं पंखे और कूलर बंद होने से लोग बेहाल हैं। पीने के पानी के लिए लोगों को बूंद बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। मोहल्ले के आवासो में कई चार दिनों से लाइट बंद होने से घरों में बुजुर्ग और छोटे बच्चे गर्मी और उमस से परेशान हो गए हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रशासन की लापरवाही पर लोगों में रोष है।
जिले में तापमान बढ़ता जा रहा है और लोग बिजली-पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। गर्मी में लोगों को बिजली और पानी की जरूरत सबसे ज्यादा जरूरत होती है, लेकिन विद्युत निगम बिजली आपूर्ति देने और नगर निगम पेयजल आपूर्ति करने में पूरी तरह से विफल नज़र आ रहे हैं।