वन बंधु परिषद महिला समिति ने मनाया स्थापना दिवस,एकल विद्यालय से देशभर में लाखो बच्चे हो रहे शिक्षित

रायपुर– वन बंधु परिषद महिला समिति द्वारा सिविल लाइंस स्थित वृंदावन हॉल में 35वा स्थापना दिवस मनाया गया।उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी कविता राठी ने बताया की इस अवसर पर 18 महिलाओं ने परिषद की कार्यप्रणाली से आकर्षित होकर सदस्यता ग्रहण की, सभी महिलाओं ने एक–दूसरे को तिल के लड्डू खिलाकर खुशियां बांटी व “शत प्रतिशत शिक्षित भारत” के उद्देश्य पर चर्चा करते हुए आगे की रणनीति तैयार की।

प्रदेश उपाध्यक्ष अनिता खंडेलवाल व महिला समिति अध्यक्ष कांता सिंघानिया ने बताया की देशभर के तकरीबन 4 लाख गांव में 1 लाख एकल विद्यायलों के मध्यम से 40 करोड़ वनवासी तक परिषद ने विभिन्न क्षेत्रों में लाभ पहुंचाया है। वनवासियों को शिक्षित करने के साथ ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया है। नगर,ग्राम संगठन सहित सेवावृति यह तीनो परिषद के आधार स्तंभ है। संगठन का मुख्य उद्देश्य गांव की अर्थ व्यवस्था सुधारना, रोजगार एवं स्वास्थ्य उपलब्ध करवाना, वनवासियों को शिक्षित करना है।इसी कड़ी में महिला समिति द्वारा वन यात्रा की जाएगी, और सुनिश्चित किया जाएगा की समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक इन सभी सुविधाओ का लाभ पहुंचे।

कार्यक्रम में सरिता रेखानी,मधु जैन, सोनल अग्रवाल, त्रिवेणी अग्रवाल, श्रुति जैन, निर्मला बजाज, अर्चना गोयल, कमलजीत कौर, कल्पना खंडेलवाल सहित 300 महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन मनीषा सिंघानिया ने किया।

Related Articles

Back to top button