
महंगाई नियंत्रण और जनता को राहत देना है सरकार का उद्देश्य – अरुण साव…..
बिलासपुर– केंद्र सरकार ने जीएसटी ढांचे में बड़ा बदलाव करते हुए 12% और 28% वाले टैक्स स्लैब को खत्म कर दिया है। अब देशभर में सिर्फ दो दरें, 5% और 18% ही लागू होंगी। इस फैसले को लेकर छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने रविवार को बिलासपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि यह कदम महंगाई से जूझ रही जनता के लिए दिवाली से पहले एक बड़ा तोहफा है।
साव ने बताया कि इस बदलाव से रोजमर्रा के इस्तेमाल के सामान, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों की कीमतों में गिरावट आएगी। इसके अलावा घर बनाने के खर्च से लेकर घरेलू जरूरतों तक सीधी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि जीएसटी काउंसिल का उद्देश्य महंगाई पर काबू पाना और उपभोक्ताओं को आर्थिक राहत देना है।
डिप्टी सीएम ने यह भी माना कि टैक्स दरों में कमी से केंद्र और राज्य सरकारों को राजस्व का नुकसान होगा, लेकिन इसकी भरपाई के लिए आवश्यक प्रावधान पहले ही तय किए गए हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि इस फैसले से न केवल उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा, बल्कि बाजार में मांग भी बढ़ेगी। नई व्यवस्था 22 सितंबर से लागू होगी।