आदतन बदमाश भाईयों ने मिलकर यातायात आरक्षक और उसके साथी के साथ बीच बाजार की मारपीट…..रॉड डंडे से किए हमले……आरोपी भाईयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…..कोतवाली थाना का मामला….देखिए वीडियो…..

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में सोमवार को बीच बाजार यातायात पुलिस विभाग के एक आरक्षक और उसके साथी के साथ आदतन बदमाश भाईयों ने रॉड और डंडे से हमला कर अपनी दबंगई दिखाते हुए जमकर उत्पात मचाए।दरअसल पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहर के मुख्य बाजार सदर बाजार करोना चौक का है।

जहां पर एक आरक्षक और उसका साथी अपनी मोटरसाइकिल से जा रहे थे अचानक गाड़ी टकराने को लेकर इनसे विवाद करने लगे और शराब के लिए पैसे मांगने लगे।आरक्षक के विरोध करने पर सैफ और जैद नामक दोनों भाई अपने हाथ में रखे रॉड और डंडे से आरक्षक और उसके साथी पर पर टूट पड़े आरक्षक और उसका साथी कुछ समझ पाते वह दोनों ताबड़तोड़ हमला कर दिए।किसी तरह आरक्षक उसका साथी इनसे बचकर वहां से निकले और थाना कोतवाली पहुंच कर घटना की जानकारी दी।जिसके बाद कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर हिरासत में ले ली।वही आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।इस मामले में।पुलिस एक अन्य तीसरे आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है।

Related Articles

Back to top button