देश भर में जारी एक दिवसीय रेल रोको आंदोलन का असर बिलासपुर में भी दिखा.. कांग्रेसियों ने भी दिया आंदोलन को समर्थन

देश भर में एक दिवसीय रेल रोको आंदोलन का आंशिक असर आज बिलासपुर में भी देखने को मिला।। आंदोलनकारियों ने रेल रोककर आंदोलन का सीधा समर्थन तो नहीं किया लेकिन आंदोलन के मूल उद्देश्य को लेकर अपना समर्थन दिया और बिलासपुर मेन स्टेशन के पास धरना प्रदर्शन किया।।

आंदोलनकारियों ने तीनों संशोधित कृषि बिल का जमकर विरोध किया और इसे वापस लेने तक अपने आंदोलन को जारी रखने की बात दोहराई।।रेल रोको आंदोलन के समर्थन में धरना पर बैठे प्रदेश कॉंग्रेस प्रवक्ता अभय नारायण राय ने केंद्र सरकार द्वारा नए तीन कृषि बिल को पास करने पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की केंद्र सरकार द्वारा कृषि बिल पास करके किसानों की चिंता बढ़ा दी है।।जिससे पूरे देशभर के किसान आंदोलनरत हैं और आज एक दिवसीय रेल रोको आंदोलन किया जा रहा है।।इसी तारतम्य में बिलासपुर के रेलवे स्टेशन के सामने देश भर में चल रहे आंदोलन का समर्थन करते हुए कृषि बिल को वापस लेने की मांग कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है.. साथ ही कृषि बिल की वापसी नही होने तक लगातार किसी न किसी रूप में धरना प्रदर्शन कर विरोध प्रदर्शन जारी रखने की बात कही।।

Related Articles

Back to top button