हाथी के शावक की हत्या और हाथियों के दल ने एक ग्रामीण और मवेशी को उतारा मौत के घाट,तब जागा वन विभाग
छत्तीसगढ़ –छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हाथियों और मानव के बीच द्वंद जारी है। कोरबा के पसान रेंज में हाथियों की लगातार बनी,मौजूदगी के बीच दो बड़ी घटनाएं घटित हो गई।जिसको लेकर वन विभाग का अमला अब मौके पर पहुंच कर स्थिति को काबू करने में लगा हुआ है।वन विभाग के द्वारा हाथियों पर लगातार रखी जा रही नजर के बीच कुछ ग्रामीणों ने वन अमले को छकाते हुए हाथी के 1 साल के बच्चे की जान ले ली। हाथी को मारने की भनक तक वन अमले को नहीं लग पाई और वहीं हाथियों ने मौत का बदला लेकर एक ग्रामीण और मवेशी को मार डाला है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग द्वारा मामले में अब कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार कटघोरा वन मंडल के पसान वन परिक्षेत्र के ग्राम बनिया में कुछ ग्रामीणों ने मिलकर हाथी को मार दिया। मृतक हाथी की उम्र 1 साल की बताई जा रही है।
ग्राम बनिया के एक खेत में हाथी के बच्चे को मारने के बाद गड्ढा खोदकर छिपा दिया गया। इसकी जानकारी होते ही वन अमले ने मौके पर पहुंचकर हाथी के शव को बाहर निकाला। उसके पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है।
पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट होने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जिस ग्रामीण के खेत में हाथी के शावक को मारकर गाड़ा गया था, उस किसान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बिलासपुर एटीआर से विशेषज्ञों की टीम व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंच गई है।
इधर दूसरी ओर इस घटना के बाद पसान के जंगल में मौजूद 44 हाथियों का आक्रोश फूट पड़ा है और आसपास के ग्रामीण वनांचल क्षेत्रों में जमकर उत्पात मचा रहे हैं। हाथियों के एक झुंड ने जटगा रेंज में एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया तो एक मवेशी को भी पैरों तले रौंद दिया है। शावक हाथी की मौत के बाद हाथियों का गुस्सा भड़क उठा है जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।
वन विभाग द्वारा हाथियों के आसपास ना भटकें,उन्हें शोर-शराबा सहित विभिन्न हरकतों के जरिए आक्रोशित ना करने की ग्रामीणों हिदायत दी जा रही हैं।
वही इस मामले में कोरबा वन विभाग की डीएफओ प्रेम लता यादव मैडम ने बताया कि कुछ ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ जारी है।अभी स्पष्ट नहीं हो पाया की हाथी के एक वर्षीय शावक को क्यों मारा गया।और इस शावक का पोस्टमार्टम कराया गया है।जिसकी रिपोर्ट भी नही है।और जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।वही एक ग्रामीण की मौत के बाद उनके परिजनों को सहयता राशि दी गई।और हालात को काबू किया जा रहा है जिससे और कोई क्षति ना हो सके।वन विभाग की टीम मौके पर लगी है।