भंडारा समिति के सदस्यों के द्वारा नवमी पर पूजा अर्चना और भोग के साथ कन्या भोज का कराया आयोजन……

बिलासपुर –शारदीय नवरात्र की नवमी में मध्य नगरी दुर्गौत्सव समिति के द्वारा भव्य पंडाल में विराजमान मातारानी दुर्गा मां की पूजा अर्चना और विशेष भोग के साथ कन्या भोज कराया गया। नवमी की पूजा मध्य नगरी दुर्गा उत्सव समिति के भंडारा ग्रुप के सदस्य चुट्टू अवस्थी,राज शर्मा सपत्नीक रूप से शामिल होकर माता की पूजा अर्चना कर चार प्रकार की मिठाइयों का भोग चढ़ाया गया।जिसके बाद बड़ी संख्या में क्षेत्र की कन्याओं का कन्या भोज भी कराया गया।

भंडारा समिति के सदस्य चुट्टू अवस्थी ने माता रानी से मध्य नगरी दुर्गा उत्सव समिति की उन्नति के लिए प्रार्थना की गई।वही उक्त अवसर पर अगले साल दुर्गा समिति का 50वीं वर्षगांठ बड़ी धूमधाम से मनाए जाने को लेकर सभी ने एकमत होकर एक स्वर में मध्य नगरी दुर्गा उत्सव समिति के सारे बड़े स्तंभ जो हमेशा इस समिति के लिए अपना बहुमूल्य दिया है और उनके परिवार को भी और उनके बच्चों को भी बढ़-चढ़कर सहभागिता के साथ इस पावन अवसर में शामिल होना है।इसके लिए सभी समिति के सदस्य आगामी वर्ष के लिए अपने अपने स्तर में लगकर इसे अधिक अधिक भव्यता देने के लिए संकल्पित होकर आगे आयेंगे।मध्य नगरी दुर्गा उत्सव समिति का 50 वीं वर्षगांठ पर जोर देते हुए पूरे शहर सहित प्रदेश में अलग पहचान बनाने के लिए विशेष झांकियां भजन संध्या माता रानी का आगमन और माता रानी का विसर्जन मध्य नगरी दुर्गा उत्सव समिति के सदस्यों द्वारा आयोजित किया जायेगा।भंडारा समिति के सदस्यों द्वारा संकल्प लेते हुए दरबार में माता रानी के पंडाल पर यह संकल्प लिया गया।

Related Articles

Back to top button