सिरगिट्टी पुलिस की लापरवाही चरम पर.. चोरी की कोशिश पर हुई थी शिकायत पुलिस ने नहीं लिया ध्यान और हो गया लाखों का मोटर पार..
बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार आपराधिक मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.. सिरगिट्टी क्षेत्र में औद्योगिक संस्थाने लगी हुई है.. जिसकी वजह से वहां चोरी के मामले भी अधिकाधिक देखने को मिलते हैं.. बावजूद इसके सिरगिट्टी पुलिस का रवैया अपराधियों के प्रति नरम बना हुआ है.. कुछ दिनों पहले सिरगिट्टी क्षेत्र में एक बंद पड़े फैक्ट्री में लगी लाखों की रकम मोटर चोरी हो गई थी… जिसकी शिकायत सिरगिट्टी थाने में की गई थी.. लेकिन पुलिस ने आज तक उस पर कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई है.. मजेदार बात यह रही कि.. फेक्ट्री के मालिक द्वारा कुछ माह पहले सिरगिट्टी थाने में मोटर चोरी की कोशिश शिकायत की गई थी.. लेकिन पुलिसकर्मियों की लापरवाही की वजह से शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया और नतीजतन कुछ दिनों पूर्व फैक्ट्री में लगे लाखों का मोटर आखिरकार चोरी हो गया.. चोरी की शिकायत भी की गई.. लेकिन सिरगिट्टी पुलिस का वही रवैया लगातार जारी रहा और लाखों की चोरी का खामियाजा फैक्ट्री मालिक को भुगतना पड़ रहा है.. पुलिसकर्मियों की इस लापरवाही की वजह से कहीं न कहीं पूरे विभाग का नाम जनता के बीच खराब होता है.. बहरहार पूरे मामले में कोतवाली सीएसपी निमेष बरैया ने कार्रवाई के बात की है..