स्कूल कि नयी इमारत से बदलेगा शिक्षा का पिछड़ापन

बिलासपुर राउंड टेबल 283 और लेडिस सर्कल 144 ने बिलासपुर प्रेस क्लब में मंगलवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बताया कि हमारी यह दोनो संस्थाये समाज के उन वर्गों तक जाकर मुहैया करा रहे है जो किसी कारण वश इससे वंचित हो रहे है

विगत पांच वर्षों से हम लगातार इसपर कार्य कर रहे है।।जिले के विभिन ग्रामीण और ब्लाक स्तर में जाकर जैसे मन्नाडोल तिफरा उसलापुर भरनी जैसे स्थानों में जाकर निर्माण कार्य कर स्मार्ट क्लास रूम बनाया गया है।।उसी तरह अलग अलग जगहों में बच्चो के लिए कार्य किये जा रहे है।।दृस्टिहीन बच्चो के लिए लायब्रेरी और जेल में बच्चो के लिए झूले लागये गए।।मूक बधिर शाला में सेनेटरी नेपकिन बनाने की मशीन लगाई गई।।वही महिलाओं के सवलंबन के लिए गोबर से गौ काष्ट बनाने वाली मशीन प्रदान की गई।।

इसी क्रम में आगे बताते हुए इस संस्था ने बताया कि कल बुधवार को दोनो संस्था के द्वारा धुरिपारा स्थित गवर्मेन्ट स्कूल ऑफ एक्सलेंस में एक नई इमारत का उद्घाटन किया जाएगा।।

Related Articles

Back to top button