जिस घर में करती थी काम वहां करती थी काम तमाम शातिर महिला चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रविन्द्र विश्वकर्मा की रिपोर्ट
घरों में जाकर झाड़ू पोछा बर्तन के नाम पर जेवरात और सामान चुराने वाली शातिर महिला चोर को सरकंडा पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है।पिछले दिनों सरकंडा थाने पहुंचकर राजकिशोर नगर निवासी प्रार्थी प्रियंका आनंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 1 अप्रैल को वह अपने गले की चैन एवं लॉकेट तथा सैमसंग मोबाइल को रखकर वॉशरूम में नहाने गई थी।
जब वह नहा कर लौटी तो उनका सामान उस स्थान पर नहीं था लेकिन वह थाने पहुंचकर रिपोर्ट नही लिखा पाई थी,इससे पहले पूरा परिवार कोरोना के संक्रमित हो गया था। जिस वजह से प्रियंका ने 30 अप्रैल को सरकंडा थाने पहुंचकर चोरी की शिकायत दर्ज कराई।शिकायत के बाद अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर सरकंडा थाना पुलिस आरोपी के तलाश में जुट गई थी मामले की विवेचना के दौरान प्रियंका के घर में झाड़ू पोछा का काम करने वाली लखनी घुरी पर पुलिस को शक हुआ और उसने लखनी से पूछताछ शुरू की शुरुआत में आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की भरकस कोशिश की लेकिन बारीकी से जांच करने पर आखिरकार आरोपियां ने अपना जुर्म कबूल किया।आरोपियां के पास से चोरी किया गया सोने का चैन व लॉकेट जप्त कर लिया गया है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।