सिविल लाइन के थाना प्रभारी ने नहीं चलने दी कांग्रेस नेता की दबंगई दिखाया बाहर का रास्ता
बिलासपुर शहर केसबसे बड़े थाना जिसे सिविल लाइन के नाम से जानते है।।आज उस थाना में जंजीर फ़िल्म का वो सीन याद आ गया ।।जिसमें अमिताभ बच्चन पुलिस की अदा कारी करते हुए प्राण जो शेर खान की अदाकारी निभाये थे।।उस सीन में एक पुलिस वाला कैसे उस शेर खान को कुर्सी में बैठने नही देता और खड़े रहने को बोलता है।।वैसा ही अपने आप को दबंग कांग्रेसी नेता कहने वाले की हेकड़ी एक पुलिस के जवान ने निकाल दी .. अपने थाना प्रभारी का आदेश मिलते ही पुलिस जवान ने कांग्रेसी नेता को थाने से बाहर जाने का रास्ता दिखाकर उसे अपनो के बीच ही शर्मिंदा कर उसकी औकात बता दी । हरबार की तरह भूपेश बघेल के एक करीबी होने की बात कहकर खाकी को अपनी जेब मे रखने का दावा करने वाला यह कांग्रेसी नेता पहले भी सुर्खियों में रहा है । एक खास इलाके में अपना दबदबा बनाने के लिए यह कांग्रेसी नेता पुलिस को कठपुतली समझ कर थानों में सेटिंग का खेल लम्बे समय से खेल रहा था । और आज ऐसे ही वाक्ये में पुलिस कंट्रोल रूम के सामने सरेराह गुण्डई करने वाले आरोपियों को छुडाने पहुचे इस नेता ने पहले तो छोटे पुलिसकर्मियों को अपना रौब दिखाकर मामला रफ दफा करने के लिए बोला । लेकिन हाल में ही शहर के सबसे बड़े थाने की जिम्मेदारी संभालने वाले जब जाबाज थाना प्रभारी को पुलिस जवान ने नेता के बारे में बताया तो दबंग थाना प्रभारी ने बिना पल गवाए कांग्रेसी नेता को बाहर का रास्ता दिखाने का निर्देश दे दिया फिर क्या पुलिस जवान तो जैसे साहब के आदेश का इंताजर में बैठा हुआ था । लंबे समय से पुलिस की कार्यवाही में दखल देने वाले नेता को एक सिपाही ने दोबारा पुलिस कार्याही में दखल न देने की सख्त हिदायत देते हुए थाने का बाहर का रास्ता दिखा कर उसे अपने खास बदमाशो के बीच खून का घूंट पीकर जिल्लत होकर थाने से बहार जाना पड़ गया वही कांग्रेस की राजनिति करने वाले इस नेता की इस बेइज्जटी होते देख थाने के पदस्थ जवान भी ऐसे थाना प्रभारी की दबी जुबान में प्रंशसा कर रहे है । और अपने स्टाफ में एक मिशल पेश होने वाले टीआई ने भी साफ कह दिया है कि कानूनी कार्यवाही में राजनैतिक हस्तक्षेप बर्दाश्त नही किया जाएगा भले रशुखदार किसी भी पार्टी का क्यो न हो । वही शहर में भी चर्चा है कि कानून को अपनी जेब के रखने का दावा करने वाला अपनी इज्जत का फलूदा बनने के बाद अपने आकाओं से शिकायत कर थाना प्रभारी के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए गिडगिडा रहा है । वही इस कांग्रेसी नेता के दम पर गुंडागर्दी करने वाले आरोपी भी अब सोच रहे होंगे कि यह कांग्रेसी नेता सेटिंग करने आया था या हमे हवालात में सेट करने ।।