
संदिग्ध परिस्थिति में मिला महिला का शव, हत्या कर लाश ठिकाने लगाने की आशंका…..अब तक नहीं हो सकी है मृतिका की पहचान, जांच में जुटी पुलिस…..
बिलासपुर–जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम शिवटिकरी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां नदी किनारे बोरी में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुआ। शव पूरी तरह सड़ी-गली अवस्था में था, जिससे बदबू फैल रही थी। प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या कर लाश को ठिकाने लगाने का प्रतीत हो रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला की उम्र लगभग 20 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है। शव 4 से 5 दिन पुराना लग रहा है। पहचान के लिए पुलिस ने आसपास के इलाकों में सूचना भेजी है। फिलहाल मृतिका की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
मामले की खास बात यह है कि महिला के दोनों हाथों पर टैटू बने हुए मिले हैं। दाहिने हाथ पर “त्रिशूल के साथ महादेव” लिखा हुआ है, जबकि बाएं हाथ पर स्टाइलिश इंग्लिश टैटू पाया गया है। पुलिस का मानना है कि टैटू मृतिका की पहचान में अहम भूमिका निभा सकती हैं।
शव की हालत और परिस्थितियों को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि महिला की हत्या कर शव बोरी में भरकर नदी किनारे फेंका गया है। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा।
घटना की जानकारी मिलते ही पचपेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्रीय लोगों से पूछताछ की जा रही है और आसपास के थानों को भी जानकारी भेजी गई है ताकि महिला की पहचान हो सके।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी महिला की गुमशुदगी की जानकारी हो या टैटू देखकर किसी प्रकार की पहचान हो सके, तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।