विकसित भारत संकल्प यात्रा का सिलसिला लगातार जारी…..रांक के संतोष यादव के पक्के आशियाना का सपना साकार…..मेरी कहानी मेरी जुबानी से अन्य हितग्राहियों ने भी अपने अनुभव किए साझा…
बिलासपुर–मस्तूरी विकाखण्ड के ग्राम पंचायत रांक में जब मोदी की गारंटी वाली गाड़ी पहुंची तब यहां आयोजित शिविर में केन्द्रीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों ने योजना से लाभ मिलने के बाद उनके जीवन में आए बदलाव की जानकारी सभी के साथ साझा की। ग्राम पंचायत रांक के लाभान्वित हितग्राही संतोष कुमार यादव ने बताया कि पहले वह मिट्टी के घर में रहते थे।
बरसात के समय ज्यादा बारिश होने से बहुत ही परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बंदरों की वजह से घर की छत को नुकसान पहुंचता था, जिसे मरम्मत करवाने में हजारों रूपये खर्च हो जाते थे। बरसात के दिनों में जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा बना रहता था। वे बताते हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना से खुद का पक्का मकान बनने के बाद अब वे निश्चिंत होकर सो पाते है।
बरसात में होने वाली परेशानियों से भी अब वे मुक्त हो गए है और परिवार के साथ सुखद जीवन-यापन कर रहे है। दिनेश कुमार सूर्यवंशी कहते हैं कि जल जीवन मिशन के तहत घर-घर में टेप नल के माध्यम से स्वच्छ पेयजल की सुविधा मिल रही है। अब पीने के पानी के लिए दूर नहीं जाना पड़ता। घर में ही साफ एवं स्वच्छ पेयजल मिल जाने से वे बहुत खुश है।