शासकीय स्कूलों में काम कर रहे सफाईकर्मियों ने वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, कलेक्टर दर पर मजदूरी देने की मांग की

बिलासपुर- सरकारी स्कूलों में कार्यरत अंश कालिन स्कूल सफाई कर्मचारी 10 वर्षों से सरकारी स्कूलों में सेवारत होकर स्कूलों की साफ – सफाई का काम कर रहे है ।

जिसकी मजदूरी 2215 रु उन्हें दिया जाता है। इतनी कम मजदूरी से घर परिवार का संचालन करना कठिन हो गया है, जब कि महंगाई दिनों – दिन बढ़ती जा रही है। अभी वर्तमान समय में पूर्णकालीन कलेक्टर दर 8500 रु मासिक है । इन सफाईकर्मियों के सामने रोजी – रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है।जिसके कारण से परिवार में शिक्षा , स्वास्थ्य , आर्थिक , मानसिक स्थिति की पीड़ा से जुझना पड़ रहा है।इन्ही सब मांगो को लेकर कर्मचारी नेहरू चौक से पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुँच कर ज्ञापन सौप कर अपनी मांग को रखे।

Related Articles

Back to top button