हुक्का के सामान का भंडारण करने वाले दुकानदार को तारबाहर पुलिस ने किया गिरफ्तार,ढाई लाख का सामान किया जप्त, खुलेआम दुकान खोल कर बेच रहा था नशे का सामान

बिलासपुर-शहर के पॉश इलाके में दुकान खोल कर नशे का सामान बेचने वाले एक दुकानदार को बिलासपुर के तार बाहर पुलिस ने गिरफ्तार किया है।आरोपी के पास से ढाई लाख रुपए का हुक्के के नशे से जुड़ा सामान जब तक किया गया है बता दें कि पिछले कुछ समय में मुख्यमंत्री के हुक्के के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश के बाद बिलासपुर पुलिस द्वारा लगातार हुक्काबारों पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

पिछले दिनों बिलासपुर के के अलग-अलग थाना क्षेत्र में 15 हुक्का बारों पर कार्रवाई की गई थी।जिसके बाद अब बिलासपुर की तारबाहर पुलिस ने विद्यानगर में खुलेआम हुक्के के नशे से जुड़ा सामान बेचने वाले आरोपी को पकड़ा है। सीएमडी चौक से विद्यानगर को जोड़ने वाली सड़क पर स्टाइल बेल्ट की दुकान में प्रदीप कुमार वाधवानी द्वारा हुक्के के नशे से जुड़ा सामान से खुलेआम बेचा जा रहा था।तारबाहर पुलिस को जैसे ही इसकी शिकायत मिली तो थाना प्रभारी द्वारा टीम बनाकर धरपकड़ की कार्रवाई के लिए एक व्यक्ति को ग्राहक बनाकर भेजा गया। जिसके द्वारा आरोपी के दुकान में पहुंचकर हुक्का और हुक्के का सामान खरीदा गया दुकानदार जैसे ही सामान देने लगा उसी समय पुलिस ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।पुलिस ने आरोपी प्रदीप वाधवानी के पर कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।बता दे कि लंबे समय से आरोपी द्वारा पॉश इलाके में दुकान लगा कर नशे का सामान बेचा जा रहा है लेकिन अब तक कोई भी बड़ी कार्रवाई न होने के बाद जिसके हौसले बुलंद हो गए थे।

Related Articles

Back to top button