विशेष पिछडी पंडो जनजाति ने अपनी नौ सुत्रीय मांगो को लेकर किया कमिश्नर कार्यालय का घेराव

छत्तीसगढ़–सरगुजा संभाग के राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले विशेष पिछडी पंडो जनजाती के लोग नौ सुत्रीय मांगो को लेकर सरगुजा संभाग के कमिश्नर कार्यालय का घेराव कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा।

दरअसल सरगुजा संभाग के विशेष पिछडी जनजाति के लोगो ने हजारो कि संख्या मे अंबिकापुर के पीजी कालेज ग्रांऊड मे इकट्ठा हुए जिसके बाद अपनी नौ सुत्रीय मांगो को लेकर शहर के मुख्य मार्गो से होकर कमिश्नर कार्यालय का घेराव करने पहुचे। इनकी मुख्यतौर पर मांग थी कि पांडो जनजाती के लोगो को पररिहा कर दोया गया है जिसमे पांडो व पररिहा जनजाति को एक किया जाए।साथ ही पांडो जनजाति के लोगो को शासन कि योजनाओं का लाभ भी नहि मिल रहा है साथ हि जाती प्रमाण पत्रो का सरलीकरण किए जाने के बाद भी ईनको इसका लाभ नही मिलने से परेशान है।

इन सभी मांगो को लेकर राष्ट्रपति के नाम डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन सौपकर जल्द से जल्द मांगो पर विचार करने कि बात कही अगर इनकी मांगे पुरी नही हुई तो १५ फरवरी से हर विकाश खंड क्षेत्र मे उग्र आंदोलन करने कि चेतावनी भी दी गई।

Related Articles

Back to top button