एक तरफ कोरोना की टेंशन और लोगों को समझाइश दूसरी तरफ जन्मदिन की पार्टी और नियमों की उड़ती धज्जियां

बिलासपुर-कोरोना काल में जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा जनता से सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करने और कोरोना से बचने की लाख मिन्नतें की जाती है।

लेकिन जब खुद राजनेता अपना जन्मदिन मनाते हैं तब नियमों और खतरे की परवाह कोई नहीं करता बिलासपुर में ऐसा ही एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

जहां तखतपुर की विधायक और संसदीय सचिव रश्मि सिंह द्वारा अपने जन्मदिन पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों और कोरोना के खतरे को दरकिनार करते हुए जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई गई एक तरफ जिला कलेक्टर द्वारा सार्वजनिक आयोजनों में प्रतिबंध लगाया गया।वहीं दूसरी ओर खुलेआम संसदीय सचिव को कार्यक्रमों में शामिल होते देखा गया।

इतना ही नहीं कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना तो छोड़िए कई जगहों पर किसी ने मास्क लगाना तक जरूरी नहीं समझा था।ऐसे में जहां पुलिस प्रशासन लोगों को रास्ते में रोक रोक कर मास्क नहीं लगाने पर कार्रवाई कर रही है।

वही विधायक और सरकार की करीबी और संसदीय सचिव पर अब तक कोई कार्रवाई होती दिखाई नहीं दिए सोशल मीडिया में फोटो के बाहर होने से हालांकि संसदीय सचिव का जोरदार विरोध देखा जा रहा है।

Related Articles

Back to top button