विद्युत विभाग के सहायक अभियंता की कार चुराने वाले चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
बिलासपुर–विद्युत विभाग के सहायक अभियंता की कार चोरी करने वाले आरोपियों को सरकण्डा पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरिफ्तार करने में सफलता हासिल की।इस पूरे मामले में सरकंडा पुलिस ने चोरी गई कार के साथ 2 आरोपी एवम 1 नाबालिक गिरफ्तार कर हिरासत में ले लिया है।सरकंडा थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सतीश कुमार ठाकुर निवासी दल्लीराजहरा बालौद ने दिनांक 04.07.2022 को थाना सरकण्डा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रायगढ़ में विद्युत विभाग घरघोड़ा उप संभाग में सहायक अभियंता के पद पर पदस्थ है जो दिनांक 28.06.2022 के रात्रि करीब 08.30 बजे अपने i-20 कार क्र. CG 04 MW 2617 से अपने भाई मनीष के यहां राजकिशोर नगर सरकण्डा आया था और अपने कार को भाई के घर के सामने सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे खड़ी किया था, जो दिनांक 04.07.2022 के रात्रि करीब 00.30 बजे तक घर के सामने खड़ा था कि सुबह करीब 06.30 बजे उठकर देखा तो जहां पर कार खड़ी किया था वहां कांच का टूकड़ा और लोहे की हथौड़ी पड़ा था एवं कार i-20 कार क्र. CG04MW 2617 नहीं था।
आसपास पता तलाश किया कोई पता नहीं चला कोई अज्ञात व्यक्ति मेरा i-20 कार क्र. CG 04 MW 2617 किमती करीब 3,00,000/- रू. को चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अप.क्र. 756 /2022 धारा 379 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये शहर में लागातार हो रही चोरी के संबंध में उ.म.नि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर पारूल माथुरips द्वारा थाना क्षेत्र में टीम गठित कर कार चोरी का पतासाजी करने निर्देशित किया गया, जो पतासाजी दौरान आज दिनांक 06.07.2022 को टीम में तैनात आरक्षक अविनाश कश्यप को सूचना मिला कि उक्त चोरी हुई कार थाना सीपत क्षेत्रांतर्गत ग्राम रांक के पहाड़ी जंगल में खड़ी है जिसे ग्राम रांक निवासी दीपक विश्वकर्मा उर्फ चिकू अपने साथियों के साथ लाकर रखा है। मुखबीर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये ग्राम रांक निवासी दीपक विश्वकर्मा उर्फ चिकू को घेराबंदी कर पकड़ कर कड़ाई पूर्वक पूछताछ करने पर ग्राम देवरी निवासी अपने साथी राहुल यादव एवं एक अन्य नाबालिक के साथ मिलकर राजकिशोर नगर सरस्वती शिशुमंदिर के पास से कार का शीशा हथौड़ी से तोड़कर चोरी कर लाकर रांक के जंगल में छिपाना बताया, जिसके निशान देही पर चोरी गई मशरूका i-20 कार क. CG04 MW 2617 को विधिवत् जप्त किया गया एवं इसके साथी आरोपी राहुल यादव एवं एक अन्य नाबालिक को उनके सकुनत से घेराबंदी कर पकड़कर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
उपरोक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. उत्तम साहू, सउनि बी.एस. लकड़ा प्र.आर. विनोद यादव, प्र. आर. विकास सेंगर, आर. प्रमोद सिंह, आर. अविनाश कश्यप, आर. असफाक अली, आर. सोनू पाल, आर. तदबीर सिंह, आर. सतपुरन जांगड़े थाना चकरभाठा का सराहनीय योगदान रहा।